ETV Bharat / state

KULLU: देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान, हजारों श्रद्धालु हुए नतमस्तक - Devta holy bath in Beas river with Devotees

जिला कुल्लू के मकराहड़ में देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने हजारों देवलुओं व भक्तों के साथ ब्यास व गोमती नदी के तट पर पवित्र स्नान किया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवता के दर्शन किए और सारी पवित्र रस्मों का निर्वहन किया. वहीं, इस अवसर पर देवता संग देवलुओं ने धरती पर लेट कर दूध पीने की रस्म भी निभाई.

Devta Markandeya Rishi Tharas holy bath in Beas river with Devotees in Kullu
देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:33 PM IST

देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान

कुल्लू: जिला कुल्लू के थरास के समीप मकराहड़ में देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने शुक्रवार को हजारों देवलुओं व भक्तों के साथ ब्यास व गोमती नदी के तट पर पवित्र स्नान किया. वहीं धरती पर लेटकर दूध पीने की रस्म भी निभाई गई. इस पवित्र रस्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धार्मिक परंपराओं का विधि पूर्वक निर्वहन किया गया. मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के अनुसार यहां देवता का यह पर्व प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया गया और धरती माता का दूध पीने की रस्में यहां निभाई गई.

हजारों श्रद्धालुओं के साथ देवता ने किया पवित्र स्नान: मान्यता है कि यहां जो देवता का मोहरा जमीन में खेत जुताई के समय मिला था जो आज भी यहां मौजूद है. वहीं, इस दिन यहां पवित्र स्नान करने से चर्मरोग से छुटकारा मिलता है. यहां शैतानों को पत्थर मारने की पुरानी परम्परा आज के समय में भी कायम है, जिसे स्नान से पूर्व सांकेतिक रूप से निभाया गया. सुबह 11 बजे देवता थरास गांव से देवलुओं के साथ अपने प्राचीन मंदिर मकराहड़ पहुंचे और यहां पूजा के बाद देवता के कारकून उल्टे पैर ब्यास और गोमती नदी के तट पर स्थित संगम की ओर देवता के संग चले. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देवता के साथ ब्यास नदी में स्नान किया और बोतलों में पानी भर घर ले गए.

Devta holy bath in Beas river with Devotees in Kullu
कुल्लू में देवता ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान

देवता ने किया धरती मां का स्तनपान: इसके उपरांत देवता मार्कंडेय ऋषि थरास उस खेत में पहुंचे जहां सदियों पूर्व एक महिला को देवता का मोहरा मिला था. यहां पहुंचते ही देवता धरती मां के आंचल से लिपट गए और तीन बार धरती मां का स्पर्श किया. बार-बार देवरथ वापस आता रहा और धरती मां का स्तनपान किया. मान्यता है कि इस वक्त धरती फट जाती है और बालक रूपी ऋषि को अपनी गोद में लेकर दुलार कर दूध पिलाती है. इस दौरान हजारों लोग इस एतिहासिक पल के गवाह बने. मंदिर पहुंचकर देवता के गुर ने भविष्यवाणी करते हुए सुख शांति का संदेश दिया.

देवता के कारदार जीवन प्रकाश, भक्त हरीश शर्मा, दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि हर साल यह पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और देवता सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं. वहीं, इस दिन संगम स्थल पर स्नान करने से कई तरह के रोगों से भी श्रद्धालुओं को मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: अब लारजी झील में होंगी जल क्रीड़ाएं, प्रदेश सरकार ने गठित की कमेटी, हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर बनेंगे घाट

देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान

कुल्लू: जिला कुल्लू के थरास के समीप मकराहड़ में देवता मार्कंडेय ऋषि थरास ने शुक्रवार को हजारों देवलुओं व भक्तों के साथ ब्यास व गोमती नदी के तट पर पवित्र स्नान किया. वहीं धरती पर लेटकर दूध पीने की रस्म भी निभाई गई. इस पवित्र रस्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धार्मिक परंपराओं का विधि पूर्वक निर्वहन किया गया. मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के अनुसार यहां देवता का यह पर्व प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया गया और धरती माता का दूध पीने की रस्में यहां निभाई गई.

हजारों श्रद्धालुओं के साथ देवता ने किया पवित्र स्नान: मान्यता है कि यहां जो देवता का मोहरा जमीन में खेत जुताई के समय मिला था जो आज भी यहां मौजूद है. वहीं, इस दिन यहां पवित्र स्नान करने से चर्मरोग से छुटकारा मिलता है. यहां शैतानों को पत्थर मारने की पुरानी परम्परा आज के समय में भी कायम है, जिसे स्नान से पूर्व सांकेतिक रूप से निभाया गया. सुबह 11 बजे देवता थरास गांव से देवलुओं के साथ अपने प्राचीन मंदिर मकराहड़ पहुंचे और यहां पूजा के बाद देवता के कारकून उल्टे पैर ब्यास और गोमती नदी के तट पर स्थित संगम की ओर देवता के संग चले. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देवता के साथ ब्यास नदी में स्नान किया और बोतलों में पानी भर घर ले गए.

Devta holy bath in Beas river with Devotees in Kullu
कुल्लू में देवता ने हारीयानों संग ब्यास नदी में किया पवित्र स्नान

देवता ने किया धरती मां का स्तनपान: इसके उपरांत देवता मार्कंडेय ऋषि थरास उस खेत में पहुंचे जहां सदियों पूर्व एक महिला को देवता का मोहरा मिला था. यहां पहुंचते ही देवता धरती मां के आंचल से लिपट गए और तीन बार धरती मां का स्पर्श किया. बार-बार देवरथ वापस आता रहा और धरती मां का स्तनपान किया. मान्यता है कि इस वक्त धरती फट जाती है और बालक रूपी ऋषि को अपनी गोद में लेकर दुलार कर दूध पिलाती है. इस दौरान हजारों लोग इस एतिहासिक पल के गवाह बने. मंदिर पहुंचकर देवता के गुर ने भविष्यवाणी करते हुए सुख शांति का संदेश दिया.

देवता के कारदार जीवन प्रकाश, भक्त हरीश शर्मा, दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि हर साल यह पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और देवता सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं. वहीं, इस दिन संगम स्थल पर स्नान करने से कई तरह के रोगों से भी श्रद्धालुओं को मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: अब लारजी झील में होंगी जल क्रीड़ाएं, प्रदेश सरकार ने गठित की कमेटी, हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर बनेंगे घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.