कुल्लू: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को 17 दिवसीय प्रवास पर पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे. दलाई लामा 10 अगस्त से 27 अगस्त तक नेरी गोम्पा में रहेंगे. इस दौरान 27 अगस्त तक मनाली में अपने अनुयायियों से मिलेंगे. साथ ही मनाली के साथ लगते अलेऊ में लोगों को दीक्षा देंगे.
मनाली प्रवास के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा से हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यन ने मुलाकात की. हिमालयन बुद्धिस्ट सोसायटी के मुख्य सरंक्षक रवि ठाकुर ने बताया कि महामहिम दलाई लामा साल 2010 के बाद 2019 में मनाली के 17 दिन के प्रवास पर आए हैं. उन्होंने बताया कि महामहिम दलाई लामा नेरी गोम्पा मनाली के बड़े गुरु के आमंत्रण पर मनाली आए हैं.
दलाई लामा ने कहा कि उन्हें मनाली में आकर और अपने पुराने बौद्ध अनुयायियों से मिलकर अच्छा लगा. बता दें कि दलाई लामा मनाली सरकारी अस्पताल के साथ लगते ग्राउंड में 13, 14 और 15 अगस्त को बौद्ध धर्म के लोगों को प्रवचन भी देंगे.