ETV Bharat / state

Kullu Dussehra Fire Incident: अग्निकांड पीड़ितों से CPS सुंदर ठाकुर ने की मुलाकात, प्रभावितों को 25-25 हजार की राहत राशि - Kullu Dussehra fire update

कुल्लू दशहरा के ढालपुर मैदान में हुए अग्निकांड के प्रभावितों से आज सीपीएस सुंदर ठाकुर ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को हरसंभव मदद करने और 25-25 हजार रुपये राहत राशि देने के निर्देश दिए. (CPS Sundar Thakur met victims) (Kullu Dussehra fire incident).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 5:53 PM IST

कुल्लू: कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान शुक्रवार की रात देवी-देवताओं के टेंटों में आग लग गई. ऐसे में आज सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर मैदान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित देवता के हरियानों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन को सभी प्रभावित देवताओं के हरियानो को टेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रभावित लोगों को 25-25 हजार रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग से बचाव के उपाय को और ज्यादा पुख्ता किया जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. वही, जूता बाजार को लेकर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. सीपीएस ने कहा गनीमत रही कि यह इस आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जबकि कई देवताओं का साजो सामान जलकर राख हो गया. वहीं, कुछ व्यापारियों की दुकान भी आग की चपेट में आई है. प्रशासन की टीम ने जल्द कार्रवाई करते हुए शीघ्र आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कुल्लू दशहरा कमेटी को अबकी बार 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. देवी देवताओं के साथ आए हरियान को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती इसमें राजनीति कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. यहां पर दशहरा कमेटी द्वारा देवता के साथ आए हरियानो के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वहीं, आगामी समय में अब इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यहां पर बिल्कुल भी जूता बाजार न लगाया जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

वही, भगवान रघुनाथ की छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने भी ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात की. भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा यहां पर कई देवी देवताओं के शिविरों में टेंट सही तरीके से नहीं लगे हुए हैं. जिसके चलते यह आग की घटना पेश आई है. इसके अलावा देवी देवताओं के टेंट के पास जूते का बाजार लगाना भी सही नहीं है. प्रशासन व दशहरा कमेटी को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए. ताकि आगामी समय में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra Fire: ढालपुर मैदान में आधी रात को आग लगने से मचा हंडकप, 13 टेंट समेत 5 दुकानें जलकर राख, 2 लोग झुलसे

कुल्लू: कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान शुक्रवार की रात देवी-देवताओं के टेंटों में आग लग गई. ऐसे में आज सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर मैदान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित देवता के हरियानों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन को सभी प्रभावित देवताओं के हरियानो को टेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रभावित लोगों को 25-25 हजार रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग से बचाव के उपाय को और ज्यादा पुख्ता किया जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. वही, जूता बाजार को लेकर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. सीपीएस ने कहा गनीमत रही कि यह इस आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जबकि कई देवताओं का साजो सामान जलकर राख हो गया. वहीं, कुछ व्यापारियों की दुकान भी आग की चपेट में आई है. प्रशासन की टीम ने जल्द कार्रवाई करते हुए शीघ्र आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कुल्लू दशहरा कमेटी को अबकी बार 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. देवी देवताओं के साथ आए हरियान को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती इसमें राजनीति कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. यहां पर दशहरा कमेटी द्वारा देवता के साथ आए हरियानो के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वहीं, आगामी समय में अब इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यहां पर बिल्कुल भी जूता बाजार न लगाया जाए. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

वही, भगवान रघुनाथ की छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने भी ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात की. भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा यहां पर कई देवी देवताओं के शिविरों में टेंट सही तरीके से नहीं लगे हुए हैं. जिसके चलते यह आग की घटना पेश आई है. इसके अलावा देवी देवताओं के टेंट के पास जूते का बाजार लगाना भी सही नहीं है. प्रशासन व दशहरा कमेटी को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए. ताकि आगामी समय में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra Fire: ढालपुर मैदान में आधी रात को आग लगने से मचा हंडकप, 13 टेंट समेत 5 दुकानें जलकर राख, 2 लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.