ETV Bharat / state

काजा के यात्रियों को मुसीबत से मिला छुटकारा, BRO ने छोटा दड़ा नाले पर बनाया पुल - बीआरओ

जिला कुल्लू से लाहौल-स्पीति के काजा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर छोटा दड़ा नाला अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगा. बीआरओ ने छोटा दड़ा नाले पर 50 फीट लंबा वैली ब्रिज लोकार्पित किया है.

काजा यात्रियों के लिए वैली ब्रिज बहाल.
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:28 PM IST

कुल्लू: बीआरओ ने कुल्लू को काजा से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाले छोटा दड़ा नाले पर 50 फीट लंबे वैली ब्रिज को बहाल कर दिया. अब वाहन चालकों को काजा जाने के लिए नाले के पत्थरों से नहीं गुजरना होगा. नाले में बाढ़ आने के बाद भी सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी.

वीडियो.

बीआरओ 94 आरसीसी उदयपुर के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद इस वैली ब्रिज को तैयार किया और अब इसे जनता के लिए बहाल कर दिया गया है. हालांकि इस नाले के पास कुछ जगह पर अभी भी पुल का काम चल रहा है, ताकि गर्मियों में सैलानियों व आम लोगों को काजा जाने के लिए जूझना न पड़े.

गौर रहे कि इन दिनों घाटी में तापमान माइनस डिग्री से भी नीचे जा रहा है और सर्द हवाओं के बीच भी बीआरओ के जवानों ने दिन-रात इस पुल को तैयार करने में कड़ी मेहनत की है. जिसके चलते अब यह ब्रिज यातायात के लिए बहाल हो गया है.

काजा निवासी सोनमव प्रेम का कहना है कि घाटी में एकमात्र यही पर जगह थी जो हर समय खराब रहती थी. छोटा दड़ा में बड़े-बड़े पत्थर नाला आने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ब्रिज के बनने से घाटी में लोगों को सुविधा मिलेगी और यहां के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी. वहीं, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि पुल को वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. जल्द ही अन्य जगहों पर भी यातायात को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

कुल्लू: बीआरओ ने कुल्लू को काजा से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाले छोटा दड़ा नाले पर 50 फीट लंबे वैली ब्रिज को बहाल कर दिया. अब वाहन चालकों को काजा जाने के लिए नाले के पत्थरों से नहीं गुजरना होगा. नाले में बाढ़ आने के बाद भी सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी.

वीडियो.

बीआरओ 94 आरसीसी उदयपुर के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद इस वैली ब्रिज को तैयार किया और अब इसे जनता के लिए बहाल कर दिया गया है. हालांकि इस नाले के पास कुछ जगह पर अभी भी पुल का काम चल रहा है, ताकि गर्मियों में सैलानियों व आम लोगों को काजा जाने के लिए जूझना न पड़े.

गौर रहे कि इन दिनों घाटी में तापमान माइनस डिग्री से भी नीचे जा रहा है और सर्द हवाओं के बीच भी बीआरओ के जवानों ने दिन-रात इस पुल को तैयार करने में कड़ी मेहनत की है. जिसके चलते अब यह ब्रिज यातायात के लिए बहाल हो गया है.

काजा निवासी सोनमव प्रेम का कहना है कि घाटी में एकमात्र यही पर जगह थी जो हर समय खराब रहती थी. छोटा दड़ा में बड़े-बड़े पत्थर नाला आने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ब्रिज के बनने से घाटी में लोगों को सुविधा मिलेगी और यहां के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी. वहीं, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि पुल को वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. जल्द ही अन्य जगहों पर भी यातायात को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

Intro:अब छोटा दड़ा में वाहन चालकों को परेशान नही करेगा नाला
बीआरओ ने लोकार्पित किया 50 फुट लंबा बैली ब्रिजBody:
जिला कुल्लू से लाहुल स्पीति के काज़ा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर छोटा दड़ा नाला वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगा। बीआरओ ने छोटा दड़ा नाले पर 50 फीट लंबा वैली ब्रिज लोकार्पित किया है। अब वाहन चालकों को काजा जाने के लिए नाले के पत्थरों से नहीं गुजरना होगा और इस बेली ब्रिज से नाला आने के बाद भी वाहनों की आवाजाही चलती रहेगी। 94 आरसीसी उदयपुर के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद इस बेली ब्रिज को तैयार किया और अब इसे जनता के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि इस नाले के पास कुछ जगह पर अभी भी पुल बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। ताकि गर्मियों में सैलानियों व आम लोगों को काजा जाने के लिए जूझना न पड़े। गौर रहे कि इन दिनों घाटी में तापमान माइनस डिग्री से भी नीचे जा रहा है और सर्द हवाओं के बीच भी बीआरओ के जवानों ने दिन-रात इस पुल को तैयार करने में कड़ी मेहनत की। जिसके चलते अब यह ब्रिज यातायात के लिए बहाल हो गया है। काज़ा के रहने वाले सोनमव प्रेम का कहना है कि घाटी में एकमात्र यही पर जगह थी जो हर समय खराब रहती थी। छोटा दड़ा में बड़े-बड़े पत्थर नाला आने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ब्रिज के बनने से घाटी में लोगों को सुविधा मिलेगी और यहां के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी।


Conclusion:बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि पुल को वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। जल्द ही बाकी जगहों पर भी यातायात को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.