कुल्लू: बीआरओ ने कुल्लू को काजा से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाले छोटा दड़ा नाले पर 50 फीट लंबे वैली ब्रिज को बहाल कर दिया. अब वाहन चालकों को काजा जाने के लिए नाले के पत्थरों से नहीं गुजरना होगा. नाले में बाढ़ आने के बाद भी सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी.
बीआरओ 94 आरसीसी उदयपुर के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद इस वैली ब्रिज को तैयार किया और अब इसे जनता के लिए बहाल कर दिया गया है. हालांकि इस नाले के पास कुछ जगह पर अभी भी पुल का काम चल रहा है, ताकि गर्मियों में सैलानियों व आम लोगों को काजा जाने के लिए जूझना न पड़े.
गौर रहे कि इन दिनों घाटी में तापमान माइनस डिग्री से भी नीचे जा रहा है और सर्द हवाओं के बीच भी बीआरओ के जवानों ने दिन-रात इस पुल को तैयार करने में कड़ी मेहनत की है. जिसके चलते अब यह ब्रिज यातायात के लिए बहाल हो गया है.
काजा निवासी सोनमव प्रेम का कहना है कि घाटी में एकमात्र यही पर जगह थी जो हर समय खराब रहती थी. छोटा दड़ा में बड़े-बड़े पत्थर नाला आने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ब्रिज के बनने से घाटी में लोगों को सुविधा मिलेगी और यहां के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी. वहीं, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि पुल को वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. जल्द ही अन्य जगहों पर भी यातायात को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.