कुल्लू: सैलानियों व वाहन चालकों को अब मनाली काजा सड़क पर सफर करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बीआरओ ने इस नाले में एक वैली ब्रिज लगाकर राहगीरों को राहत देने का प्रयास किया है.
यह नाला वर्षों से राहगीरों व सैलानियों के लिए आफत बना हुआ था. बता दें कि इस साल नाले की हालत खस्ता होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. मनाली-काजा मार्ग में सफर करने से लोगों को काफी परेशानी होती है, लेकिन अद्भुत सुंदरता समेटे लाहौल-स्पीति के दीदार के चलते सैलानी इस मार्ग पर सफर करने को प्राथमिकता देते हैं.