कुल्लू: प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठन होने के बाद अब मंडल स्तर पर भी कार्यकारिणी गठित की जा रही है. भाजयुमो अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद कुल्लू के चारों मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी.
परिधि में भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्लू इकाई की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला भाजयुमो के अध्यक्ष नवल नेगी ने की. नवल ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष चर्चा के बाद अब कुल्लू , मनाली, बंजार व आनी मंडल के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. जिसमें मनाली मण्डल से जनेश ठाकुर, कुल्लू से रूपेंद्र ठाकुर, बंजार से भगत राज व आनी से हतिष शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं, अब मंडल अध्यक्ष आगामी प्रक्रिया को पूरा कर कार्यकारिणी का विस्तार कर सकेंगे.
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि भाजयुमो ने पहले भी पार्टी के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, कोरोना वायरस के दौर में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोगों को इस संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भाजयुमो कुल्लू ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी राशि एकत्र की. जनता के बीच जाकर मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे गए. नवल नेगी का कहना है कि जल्द ही अब युवा मोर्चा बूथ स्तर पर बैठक आयोजित करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा सके .
ये भी पढ़ें:क्वांरटाइन सेंटर में सेवा दे रहे पंचायत चौकीदारों की सरकार से गुहार, बीमा सुविधा देने की मांग