कुल्लू: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मनाली पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से सासे स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद वह वाहन के माध्यम से अटल टनल की ओर रवाना हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गांधीनगर स्थित अपने निवास स्थान पर ही रात गुजारेंगे और मंगलवार सुबह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
कुल्लू में नड्डा का पारंपरिक स्वागत
सोलंग नाला में सड़क किनारे ग्रामीणों को खड़ा देख जेपी नड्डा अपने वाहन से उतर गए और ग्रामीणों ने उनका फूल देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का कुशलक्षेम पूछा. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंडेय भी इस दौरे में साथ रहे. इसके बाद जेपी नड्डा अटल टनल निहारने के लिए रवाना हो गए. वहीं लाहौल घाटी के सिस्सू में भी पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों के द्वारा जेपी नड्डा का स्वागत किया गया.
'अटल टनल ने सेना को किया मजबूत'
इस दौरान जेपी नड्डा ने बीआरओ के अधिकारियों से अटल टनल की खूबियों की भी जानकारी ली. नड्डा ने कहा कि अटल टनल ने देश की सेना को मजबूत किया है. इस अटल टनल के बनने से अब से सेना अब 12 माह देश की सीमाओं से जुड़ी रह सकेगी. वहीं, पर्यटन कारोबार के लिए भी अटल टनल एक नई इबारत लिख रही है. टनल के बनने से पहले लाहौल स्पीति की क्या स्थिति थी यह किसी से भी छिपा नहीं है. लाहौल की आर्थिकी को मजबूत करने में भी अटल टनल की भूमिका काफी अहम है.
वहीं, बीआरओ के काम की सराहना करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बीआरओ सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का जाल बिछा रहा है. सीमांत इलाकों में सड़कों के बनने से देश की सुरक्षा भी काफी मजबूत हुई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
दोपहर बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से जेपी नड्डा सासे हेलीपैड से भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहीं भुंतर हवाई अड्डे से वाहन के माध्यम से राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे. यहां पर नड्डा मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गांधीनगर स्थित अपने निवास स्थान पर ही रात गुजारेंगे और मंगलवार सुबह वापिस दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 10वीं का रिजल्ट स्थगित, जानिए क्यों बोर्ड ने लिया ये फैसला