ETV Bharat / state

मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे थे 4 लकड़ी तस्कर, दो गिरफ्तार

वन विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 3:51 PM IST

कुल्लू: वन विभाग की टीम ने कुल्लू के बिजली महादेव बीट में देर रात दो लकड़ी तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. चार लकड़ी तस्कर पुलिस की टीम को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

kullu
लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार काईस मंडल के वन अधिकारी देवेंद्र भंडारी, बिजली महादेव की फॉरेस्ट गॉर्ड रीना देवी में गश्त पर थे. तस्कर वन विभाग की टीम को देखते ही भागने की कोशिश की. विभाग की टीम ने दो तस्करों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दो व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया. तीन स्लीपरों को विभाग की टीम ने सीज कर दिया. लकड़ी की कीमत 12 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. वन खंड काईस परिक्षेत्र के बीओ देवेंद्र कुमार ने कुल्लू थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

kullu
लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

डीएफओ डॉ. नीरज चड्ढा ने बताया कि पुलिस ने बीओ देवेंद्र कुमार की शिकायत पर वन अधिनियम 41, 42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तस्करी के आरोपी 26 वर्षीय अजय कुमार निवासी तराकड़ा, 22 वर्षीय मोहन लाल निवासी धार्ठ और फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुल्लू: वन विभाग की टीम ने कुल्लू के बिजली महादेव बीट में देर रात दो लकड़ी तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. चार लकड़ी तस्कर पुलिस की टीम को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

kullu
लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार काईस मंडल के वन अधिकारी देवेंद्र भंडारी, बिजली महादेव की फॉरेस्ट गॉर्ड रीना देवी में गश्त पर थे. तस्कर वन विभाग की टीम को देखते ही भागने की कोशिश की. विभाग की टीम ने दो तस्करों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दो व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया. तीन स्लीपरों को विभाग की टीम ने सीज कर दिया. लकड़ी की कीमत 12 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. वन खंड काईस परिक्षेत्र के बीओ देवेंद्र कुमार ने कुल्लू थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

kullu
लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

डीएफओ डॉ. नीरज चड्ढा ने बताया कि पुलिस ने बीओ देवेंद्र कुमार की शिकायत पर वन अधिनियम 41, 42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तस्करी के आरोपी 26 वर्षीय अजय कुमार निवासी तराकड़ा, 22 वर्षीय मोहन लाल निवासी धार्ठ और फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लकड़ी की तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार
कुल्लू
वन विभाग की टीम ने कुल्लू के बिजली महादेव बीट में देर रात दो लकड़ी तस्करों को पकड़ा है। चार लोग लकड़ी ले जा रहे थे इनमें से दो को तो टीम ने दबोच लिया, लेकिन दो भागने में कामयाब हो गए। मिली जानकारी के अनुसार काईस मंडल के वन अधिकारी देवेंद्र भंडारी, रीना देवी फॉरेस्ट गॉर्ड बिजली महादेव में गश्त पर थे। तस्कर वन विभाग की टीम को देखते ही भागने की कोशिश की। विभाग की टीम ने दो तस्करों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दो व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया। तीन स्लीपरों को विभाग की टीम ने सीज कर दिया, इनकी कीमत 12 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। वन खंड काईस परिक्षेत्र के बीओ देवेंद्र कुमार ने कुल्लू थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। डीएफओ डॉ. नीरज चड्ढा ने बताया पुलिस ने बीओ देवेंद्र कुमार की शिकायत पर वन अधिनियम 41, 42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस के अनुसार तस्करी के आरोपि 26 वर्षीय अजय कुमार निवासी तराकड़ा, 22 वर्षीय मोहन लाल निवासी धार्ठ और फरार दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द दो फरार लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.