कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने गश्त के दौरान 2 आरोपियों से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
बता दें कि दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण घाटी के जरी में जब पुलिस की गश्त कर रही थी तो उसी दौरान मणिकर्ण की और से दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे. पुलिस ने जब उनसे पैदल आने का कारण पूछा तो वो दोनों घबरा गए.
10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की गई
शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान जोख बहादुर पुन पुत्र राम कुमार पुन निवासी गांव व डा. धवाड़ जिला रोलपा आंचल रावती नेपाल उम्र 39 वर्ष व दिल कुमारी घर्ती पुत्री तेज मान धर्ती निवासी वार्ड न0 5 गां0 तकसेरा, जिला रुकम, आंचल रावती नेपाल के रूप में हुई है.
पूछताछ जारी
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और चरस के काले कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि