किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में करछम के निकट सांगला सम्पर्क सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम करीब 5 बजे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर बास्पा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे.
व्यक्तियों की पहचान चन्द्र लाल(52) और विकास बहादुर नेवाली के रूप में हुई है. घटना के वक्त कार करछम से सांगला की ओर जा रही थी. सड़क हादसे में कार के बास्पा नदी में चले जाने से गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने सुबह 8 बजे के करीब कार को सतलुज नदी से बाहर निकाला है. फिलहाल दोनों व्यक्तियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि करछम में बास्पा नदी और सतलुज नदी आपस में मिलती हैं.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस की मदद जेएसडब्ल्यू और स्थानीय लोग भी कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, इस साल पुलिस दर्ज किए 47 मामले