किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल से मौसम खराब है. ऐसे में आज सुबह से जिला के निचले क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ऊपरी पहाडियों पर बर्फबारी जारी है. इससे जिला में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. जिला में बारिश से किसानों व बागवानों को अब सूखे से निजात मिलेगी. लंबे समय से जिला में सूखे के कारण किसान-बागवान भी परेशान थे, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला में दो दिनों का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले पर्यटक फिलहाल जिला की ओर आने से बचे, ताकि सफर के दौरान जानमाल का नुकसान न हो.
पढ़े:- सुंदरनगर विधायक ने अधिकारियों के साथ की जंगल की सफाई
जिला प्रशासन किन्नौर ने दो दिनों के लिए भारी बारिश को देखते हुए जिला में अलर्ट जारी किया है, ताकि जिला में पर्यटकों व स्थानीय को नदी-नालों के आसपास जाने से बचाया जा सके. इससे भारी बारिश में जिला की पहाडियों से चट्टानें खिसकने की संभावना बनी रहती है और पहाड़ों के नालों में बादल फटने के खतरा बना रहता है. इससे लोगों के सेब बगीचे व जानमाल को भी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना