ETV Bharat / state

किन्नौर में भी हो सकती है धारा 144 लागू, कोरोना से निपटने के लिए तैयार प्रशासन

किन्नौर में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना वायरस के खौफ के चलते जरूरत पड़ने पर जिले में भी धारा 144 लगाई जा सकती है. किन्नौर में भी नियमों के हिसाब से बदलाव लाया जाएगा.

Section 144 may apply in Kinnaur
किन्नौर में भी हो सकती है धारा 144 लागू.
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:34 PM IST

किन्नौर: विश्वभर में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश में भी एहतियात बरता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में शिमला को भी लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में किन्नौर में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही है.

इसे लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के खौफ के चलते जरूरत पड़ने पर जिले में भी धारा 144 लगाई जा सकती है. आने वाले दिनों में वायरस के संदिग्धों की हिमाचल में बढ़ोतरी होने पर दूसरे जिलों की तरह पर किन्नौर में भी नियमों के हिसाब से बदलाव लाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा से भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले की सूचना आई है. ऐसे में किन्नौर में भी वायरस का डर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में दो व्यक्तियों के बाहरी क्षेत्रों से आने पर स्वास्थ्य जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार से उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.

बता दें कि जिला में एक पर्यटक मुंबई से किन्नौर घूमने आए था, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही एक आईटीबीपी का जवान महाराष्ट्र से लौट था, जिसे हल्का जुखाम था. करीब 14 दिन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. किन्नौर में अबतक इस वायरस से कोई प्रभावित नहीं हुआ है.

किन्नौर: विश्वभर में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश में भी एहतियात बरता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में शिमला को भी लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में किन्नौर में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही है.

इसे लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के खौफ के चलते जरूरत पड़ने पर जिले में भी धारा 144 लगाई जा सकती है. आने वाले दिनों में वायरस के संदिग्धों की हिमाचल में बढ़ोतरी होने पर दूसरे जिलों की तरह पर किन्नौर में भी नियमों के हिसाब से बदलाव लाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा से भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले की सूचना आई है. ऐसे में किन्नौर में भी वायरस का डर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में दो व्यक्तियों के बाहरी क्षेत्रों से आने पर स्वास्थ्य जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार से उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.

बता दें कि जिला में एक पर्यटक मुंबई से किन्नौर घूमने आए था, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही एक आईटीबीपी का जवान महाराष्ट्र से लौट था, जिसे हल्का जुखाम था. करीब 14 दिन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. किन्नौर में अबतक इस वायरस से कोई प्रभावित नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.