ETV Bharat / state

NH-5 पर भारी भूस्खलन, सड़क बहाली में जुटा BRO - भगत नाला के पास भूस्खलन

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह ब्लॉक में भगत नाले के पास सोमवार शाम को भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर आवाजाही ठप हो गई है. बीआरओ की टीम सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुट गई है.

heavy land slide near pooh in kinnaur
किन्नौर में भगत नाला के पास भुस्खलन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:56 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पूह ब्लॉक में भगत नाले के पास सोमवार शाम को भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर आवाजाही ठप हो गई है. बीआरओ की टीम सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम के समय एकाएक भगत नाले के पास भूस्खलन होने से बड़े-बड़े चट्टान के टुकड़े सड़क पर गिरने लगे. जिस वजह से पूह, काजा, रिकांगपिओ और रामपुर की ओर आवाजाही प्रभावित हुई है.

इस भारी भूस्खलन के चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर अवरुद्ध मार्ग को चट्टानों के बीच से पैदल चलकर पार करना पड़ रहा है.

बता दें कि भूस्खलन सड़क से डेढ़ सौ मीटर ऊपर से हुआ है और बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से 30 से 40 मीटर तक सड़क पर पूरी तरह से मलबा बिछ गया है. हालांकि बीआरओ की टीम मंगलवार सुबह से ही मशीनों के साथ सड़क मार्ग बहाल करने लगे हुए हैं, लेकिन पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े चट्टानों के साथ मलबे को हटाने में काफी समय लग सकता है.

एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने बताया कि बीआरओ की टीम सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई है. साथ ही भूस्खलन अधिक होने के कारण सड़क बहाल करने में बुधवार शाम तक का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा रे अध्यक्ष री रेस च सुरेश भारद्वाज रा नांव सबीं ते पहले, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पूह ब्लॉक में भगत नाले के पास सोमवार शाम को भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर आवाजाही ठप हो गई है. बीआरओ की टीम सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम के समय एकाएक भगत नाले के पास भूस्खलन होने से बड़े-बड़े चट्टान के टुकड़े सड़क पर गिरने लगे. जिस वजह से पूह, काजा, रिकांगपिओ और रामपुर की ओर आवाजाही प्रभावित हुई है.

इस भारी भूस्खलन के चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर अवरुद्ध मार्ग को चट्टानों के बीच से पैदल चलकर पार करना पड़ रहा है.

बता दें कि भूस्खलन सड़क से डेढ़ सौ मीटर ऊपर से हुआ है और बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से 30 से 40 मीटर तक सड़क पर पूरी तरह से मलबा बिछ गया है. हालांकि बीआरओ की टीम मंगलवार सुबह से ही मशीनों के साथ सड़क मार्ग बहाल करने लगे हुए हैं, लेकिन पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े चट्टानों के साथ मलबे को हटाने में काफी समय लग सकता है.

एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने बताया कि बीआरओ की टीम सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई है. साथ ही भूस्खलन अधिक होने के कारण सड़क बहाल करने में बुधवार शाम तक का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा रे अध्यक्ष री रेस च सुरेश भारद्वाज रा नांव सबीं ते पहले, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.