ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी भी नहीं तोड़ पाई जवानों का हौंसला, -12 डिग्री में भी हो रही गणतंत्र दिवस की तैयारी - किन्नौर में माइनस तापमान में गणतंत्र दिवस की तैयारी

किन्नौर में माइनस 12 तापमान के बीच जवानों ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां की.जिस किसी ने भी बर्फ के बीच जवानों को तैयारियां करते देखा उसी ने उनके देश के प्रति जज्बे को सलाम किया.

Republic Day preparations in minus temperature in Kinnaur
किन्नौर में बर्फ में जवानों ने की गणतंत्र दिवस की तैयारी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:17 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिले में तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है. यहां खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है, लेकिन पुलिस जवान हो या फिर स्कूली छात्र सभी गणतंत्र की तैयारियों में लगे हैं. रिकांगपिओ रामलीला मैदान में गुरूवार को भी किन्नौर पुलिस जवान, होमगार्ड व आईटीबीपी 17वीं बटालियन के जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के लिए बर्फबारी में भी रिहर्सल की.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त गोपालचन्द मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे.गुरूवार को -12 डिग्री तापमान में भी जवानों का हौसला देखते ही बन रहा था. इस दौरान जिला पुलिस के जवानों समेत होमगार्ड, आईटीबीपी के जवानों ने करीब डेढ़ घंटे रामलीला मैदान में परेड सहित अन्य तैयारियां की. गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों,स्थानीय कलाकारों,व अन्य शिक्षण संस्थानों की और से भी कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर:जनजातीय जिले में तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है. यहां खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है, लेकिन पुलिस जवान हो या फिर स्कूली छात्र सभी गणतंत्र की तैयारियों में लगे हैं. रिकांगपिओ रामलीला मैदान में गुरूवार को भी किन्नौर पुलिस जवान, होमगार्ड व आईटीबीपी 17वीं बटालियन के जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के लिए बर्फबारी में भी रिहर्सल की.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त गोपालचन्द मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे.गुरूवार को -12 डिग्री तापमान में भी जवानों का हौसला देखते ही बन रहा था. इस दौरान जिला पुलिस के जवानों समेत होमगार्ड, आईटीबीपी के जवानों ने करीब डेढ़ घंटे रामलीला मैदान में परेड सहित अन्य तैयारियां की. गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों,स्थानीय कलाकारों,व अन्य शिक्षण संस्थानों की और से भी कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट
Intro:किन्नौर न्यूज़।

माईनस 12 डिग्री में गणतंत्र दिवस की तैयारी पुलिस, आईटीबीपी,होमगार्ड के जवानों ने दिखाया ठंड में भी जज्बा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ रामलीला मैदान में आज किन्नौर पुलिस,होमगार्ड व आईटीबीपी 17वी बटार्लियन के जवानों ने आने वाले गणतंत्र दिवस के परेड की तैयारियों के लिए बर्फभारी में भी जज़्बा दिखाया है।





Body:बता दे कि जिला किन्नौर में गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त किंन्नौर गोपालचन्द मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और झंडा सलामी देंगे पिछले कई वर्षों से रिकांगपिओ में गणतंत्र दिवस पर बर्फभारी के बीच ही प्रशासन ने इसी जज़्बे के साथ गणतंत्र दिवस को मनाया है आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का तापमान माईनस 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया और ऐसे ठंड में भी जवानों के हौसले बुलंद रहे।





Conclusion:आज जिला पुलिस के जवानों समेत होमगार्ड, आईटीबीपी के जवानों ने करीब डेढ़ घण्टे रामलीला मैदान में परेड,झंडा सलामी,व राष्ट्रगान से परेड के तैयारियों का अंत किया आने वाले गणतंत्र दिवस को ये सभी जवान बर्फभारी के बीच भी पूरी तरह तैयार है बताते चले कि गणतंत्र दिवस पर इसके अलावा स्कूली बच्चे,स्थानीय कलाकारों,व अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.