ETV Bharat / state

किन्नौर में खतरे की जद में आया दुर्गा सोसाइटी भवन, इमारत के गिरने का बड़ा खतरा - reckongpeo society building in danger

कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है. ऐसे में भवन खतरे की जद में आ गया है. जानिए पूरी खबर..

durga society building
खतरे की जद में आया दुर्गा सोसाइटी भवन
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:58 AM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ के कोठी दुर्गा सोसाइटी का भवन खतरे की जद में आ गया है. भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है.

बता दें कि कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के निचली तरफ सरकारी कार्यालय है और भवन के अंदर लोग किराया देकर रहते है, ऐसे में भवन में रह रहे लोगों पर भी डर का साया मंडरा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

दरारें आने से भवन कच्चा होता जा रहा है. दुर्गा सोसाइटी व प्रशासन की तरफ से भवन को समय रहते खाली नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: PM से परीक्षा पर चर्चा के लिए एक भी सरकारी स्कूल के बच्चे का चयन नहीं, अब शिक्षा मंत्री ने दिया ये तर्क

किन्नौर: रिकांगपिओ के कोठी दुर्गा सोसाइटी का भवन खतरे की जद में आ गया है. भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है.

बता दें कि कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के निचली तरफ सरकारी कार्यालय है और भवन के अंदर लोग किराया देकर रहते है, ऐसे में भवन में रह रहे लोगों पर भी डर का साया मंडरा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

दरारें आने से भवन कच्चा होता जा रहा है. दुर्गा सोसाइटी व प्रशासन की तरफ से भवन को समय रहते खाली नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: PM से परीक्षा पर चर्चा के लिए एक भी सरकारी स्कूल के बच्चे का चयन नहीं, अब शिक्षा मंत्री ने दिया ये तर्क

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ दुर्गा सोसाइटी के भवन खतरे में,भवन में लगी बड़ी बड़ी दरारे,भवन के गिरने का बड़ा खतरा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ में कोठी दुर्गा सोसाइटी का भवन अब खतरे की जद में है,इस भवन में जगह जगह दीवारों पर बड़ी बड़ी दरारे आई है जिससे अब भवन के चारो ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है।





Body:बता दे कि यह सोसाइटी भवन प्रशासन के बिल्कुल समक्ष है और इस भवन के निचली तरफ भी सरकारी कार्यालय व भवन के अंदर लोग किराया देकर रह रहे है ऐसे में इस दरारों वाले भवन के अन्दर रहने वाले लोग भी अपनी जान खतरे में डालकर रहने लगे है।





Conclusion:वही इस भवन की सबसे निचली तरफ दुर्गा सोसाइटी के स्वयम राशन डिप्पो व दुकाने भी है जिसमे लाखो का सामान रखा हुआ है लेकिन अब इस भवन की यह दरारे कभी भी भवन को कच्चा कर रही है और भवन कभी भी गिर सकता है ऐसे में इस भवन को दुर्गा सोसाइटी व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से खाली नही करवाया जा रहा जिससे भवन के गिरने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.