ETV Bharat / state

रसूखदारों पर पुलिस मेहरबान! नो पार्किंग जोन में सरकारी गाड़ी पार्क करने पर भी नहीं काटे जाते चालान

जिला में सरकारी नियम बनाने वाले ही खुद कानून और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद भी सरकारी बाबू एवं नेता नो पार्किंग जोन गाड़ी में पार्क कर चले जाते हैं.

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:21 PM IST

नो पार्किंग जोन में खड़ा सरकारी वाहन

किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में सरकारी वाहनों को चालक अपनी मनमर्जी से बेधड़क होकर नो पार्किंग जोन में पार्क कर चले जाते हैं.


पुलिस भी ऐसे लोगों पर मेहरबान है. आम लोगों का चालान करने में पुलिस एक मिनट के लिए भी नहीं कतराती, लेकिन कुछ रसूखदार लोगों पर शायद कानून और नियम लागू नहीं होते. बता दें कि रिकांगपिओ टीएस नेगी चौक व उसके समीप देवराज नेगी चौक पर दोनों स्थानों पर अधिकारी व नेता अपनी सरकारी गाड़ी को पार्क कर कई घंटे बाजार में अपने निजी कार्यों को करने में लगे रहते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़े- नॉर्थ जोन सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप, जानिए 5वें दिन किसने किसको 'चटाई धूल'


बता दें कि शुक्रवार को देवराज नेगी चौक पर भारत सरकार की एक्सयूवी वाहन को नो पार्किंग जोन पर होने की वजह से बाजार के कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस को मजबूरन भारत सरकार नाम से अंकित एक्सयूवी वाहन का चालान करना पड़ा.

किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में सरकारी वाहनों को चालक अपनी मनमर्जी से बेधड़क होकर नो पार्किंग जोन में पार्क कर चले जाते हैं.


पुलिस भी ऐसे लोगों पर मेहरबान है. आम लोगों का चालान करने में पुलिस एक मिनट के लिए भी नहीं कतराती, लेकिन कुछ रसूखदार लोगों पर शायद कानून और नियम लागू नहीं होते. बता दें कि रिकांगपिओ टीएस नेगी चौक व उसके समीप देवराज नेगी चौक पर दोनों स्थानों पर अधिकारी व नेता अपनी सरकारी गाड़ी को पार्क कर कई घंटे बाजार में अपने निजी कार्यों को करने में लगे रहते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़े- नॉर्थ जोन सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप, जानिए 5वें दिन किसने किसको 'चटाई धूल'


बता दें कि शुक्रवार को देवराज नेगी चौक पर भारत सरकार की एक्सयूवी वाहन को नो पार्किंग जोन पर होने की वजह से बाजार के कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस को मजबूरन भारत सरकार नाम से अंकित एक्सयूवी वाहन का चालान करना पड़ा.

Intro:किन्नौर में रसूखदार लोग सरकारी वाहनो को नो पार्किंग ज़ोन पर कर रहे पार्क,नियमो का कर रहे उल्लंघन।





Body:जिला किन्नौर में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सरकारी वाहन जो भारत सरकार और हिमाचल सरकार के वाहन बेधड़क मनमर्जी पार्किंग कर इधर उधर चले जाते है,वही पुलिस कुछ लोगो के चालान करती है लेकिन कुछ रसूखदार लोगो के चालान नही होते बता दे कि रिकांगपिओ टीएस नेगी चौक व उसके समीप देवराज नेगी चौक पर दोनों जगह सरकारी वाहन पार्किंग कर इन वाहनों के अधिकारी व नेता कई घण्टे बाज़ार में अपने निजी कार्यो को करने में लगे रहते है ऐसे में स्थानीय लोगो जब पुलिस से सवाल करती है कि रसूखदारों के चालान क्यों नही करते तो पुलिस की मुँह में पट्टी लग जाती है


Conclusion:बता दे कि आज भी देवराज नेगी चोक पर भारत सरकार की एक्सयूवी वाहन के नो पार्किंग ज़ोन पर होने की वजह से कुछेक बाज़ार के लोगो ने पुलिस से शिकायत की जिसपर पुलिस को भारत सरकार नाम से अंकित एक्सयूवी वाहन का चालान करना पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.