किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में सरकारी वाहनों को चालक अपनी मनमर्जी से बेधड़क होकर नो पार्किंग जोन में पार्क कर चले जाते हैं.
पुलिस भी ऐसे लोगों पर मेहरबान है. आम लोगों का चालान करने में पुलिस एक मिनट के लिए भी नहीं कतराती, लेकिन कुछ रसूखदार लोगों पर शायद कानून और नियम लागू नहीं होते. बता दें कि रिकांगपिओ टीएस नेगी चौक व उसके समीप देवराज नेगी चौक पर दोनों स्थानों पर अधिकारी व नेता अपनी सरकारी गाड़ी को पार्क कर कई घंटे बाजार में अपने निजी कार्यों को करने में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़े- नॉर्थ जोन सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप, जानिए 5वें दिन किसने किसको 'चटाई धूल'
बता दें कि शुक्रवार को देवराज नेगी चौक पर भारत सरकार की एक्सयूवी वाहन को नो पार्किंग जोन पर होने की वजह से बाजार के कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस को मजबूरन भारत सरकार नाम से अंकित एक्सयूवी वाहन का चालान करना पड़ा.