शिमला: किन्नौर के सांगला में होली का त्यौहार खत्म होते ही पारंपरिक फाग मेला शुरू हुआ, जिसमे स्थानीय लोग पारम्परिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते है और अच्छे फसल की कामना करते हैं.
बता दें कि स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते हैं और पूजा पाठ के बाद बेरिंग नाग देवता के मंदिर में अच्छी फसल की कामना करते हैं. इसके साथ ही लोग पूरी रात देवता के सामने नाचते हैं.
देवता के गुणगान व स्थानीय गुप्त देवियों को भी खुश किया जाता है, ताकि पूरे वर्ष सांगला वेली में सारा वातावरण व फसलों के साथ लोगों के स्वास्थ्य भी ठीक रहे.
फाग मेले में सांगला के ग्रामीण एक दूसरे के घरों में आपस मे मेहमान बनकर जाते है और आपस मे खूब खातिरदारी भी करते हैं. देवता बेरिंग नाग को लोग स्पेशल फूलों की माला भी देते हैं, जो काफी दुर्गम जगह से लाए होते है और लोग देवता बेरिंग नाग से भी इच्छा कामना करते हैं कि सभी संसार मानवीय सुखी रहे.