ETV Bharat / state

किन्नौर के सांगला में फाग मेला शुरू, पारंपरिक वेशभूषा पहनकर की अच्छी फसल की कामना

किन्नौर के सांगला में होली का त्यौहार खत्म होते ही पारंपरिक फाग मेला शुरू हुआ.

author img

By

Published : Mar 21, 2019, 11:42 PM IST

सांगला में फाग मेला शुरू

शिमला: किन्नौर के सांगला में होली का त्यौहार खत्म होते ही पारंपरिक फाग मेला शुरू हुआ, जिसमे स्थानीय लोग पारम्परिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते है और अच्छे फसल की कामना करते हैं.

बता दें कि स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते हैं और पूजा पाठ के बाद बेरिंग नाग देवता के मंदिर में अच्छी फसल की कामना करते हैं. इसके साथ ही लोग पूरी रात देवता के सामने नाचते हैं.

fag fair start in shimla
सांगला में फाग मेला शुरू

देवता के गुणगान व स्थानीय गुप्त देवियों को भी खुश किया जाता है, ताकि पूरे वर्ष सांगला वेली में सारा वातावरण व फसलों के साथ लोगों के स्वास्थ्य भी ठीक रहे.
सांगला में फाग मेला शुरू

फाग मेले में सांगला के ग्रामीण एक दूसरे के घरों में आपस मे मेहमान बनकर जाते है और आपस मे खूब खातिरदारी भी करते हैं. देवता बेरिंग नाग को लोग स्पेशल फूलों की माला भी देते हैं, जो काफी दुर्गम जगह से लाए होते है और लोग देवता बेरिंग नाग से भी इच्छा कामना करते हैं कि सभी संसार मानवीय सुखी रहे.

शिमला: किन्नौर के सांगला में होली का त्यौहार खत्म होते ही पारंपरिक फाग मेला शुरू हुआ, जिसमे स्थानीय लोग पारम्परिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते है और अच्छे फसल की कामना करते हैं.

बता दें कि स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर बेरिंग नाग देवता के मंदिर में आते हैं और पूजा पाठ के बाद बेरिंग नाग देवता के मंदिर में अच्छी फसल की कामना करते हैं. इसके साथ ही लोग पूरी रात देवता के सामने नाचते हैं.

fag fair start in shimla
सांगला में फाग मेला शुरू

देवता के गुणगान व स्थानीय गुप्त देवियों को भी खुश किया जाता है, ताकि पूरे वर्ष सांगला वेली में सारा वातावरण व फसलों के साथ लोगों के स्वास्थ्य भी ठीक रहे.
सांगला में फाग मेला शुरू

फाग मेले में सांगला के ग्रामीण एक दूसरे के घरों में आपस मे मेहमान बनकर जाते है और आपस मे खूब खातिरदारी भी करते हैं. देवता बेरिंग नाग को लोग स्पेशल फूलों की माला भी देते हैं, जो काफी दुर्गम जगह से लाए होते है और लोग देवता बेरिंग नाग से भी इच्छा कामना करते हैं कि सभी संसार मानवीय सुखी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.