शिमला: किन्नौर जिले के टापरी उपतहसील के चगांव में गुरुवार की शाम ग्लेशियर गिरने से लोग भयभीत है. ग्लेशियर की चपेट में आकर ग्रामीणों के बगीचे तबाह हो गए. प्रशासन ने स्थानीय पटवारी को मौसम ठीक होते ही ग्लेशियर से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है.
ग्रामीणों के मुताबिक चगांव के उपरी इलाके रोलमे में गुरुवार की शाम जोरों की आवाज हुई. लोगों ने जब अपने घरों से बाहर आकर देखा तो ग्लेशियर नाले में आ रहा था. इसकी चपेट में आकर नाले के किनारे मौजूद बगीचे बर्बाद हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले में कई वर्षों के बाद ग्लेशियर आया है.
वहीं, ग्लेशियर आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय पटवारी को मौके पर जाने और ग्लेशियर से हुए नुकसान के आंकलन का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सूबे में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ग्लेशियर गिरने से हर साल प्रदेश में करोड़ों का नुकसान होता है. मौसम विभाग ने दो दिनो तक प्रदेश में फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है.