ETV Bharat / state

किन्नौर के चगांव में ग्लेशियर गिरने से भयभीत लोग, तबाह हुए ग्रामीणों के बगीचे - हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सूबे में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ग्लेशियर गिरने से हर साल प्रदेश में करोड़ों का नुकसान होता है.

किन्नौर के चगांव में गिरा ग्लेशियर.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 2:39 PM IST

शिमला: किन्नौर जिले के टापरी उपतहसील के चगांव में गुरुवार की शाम ग्लेशियर गिरने से लोग भयभीत है. ग्लेशियर की चपेट में आकर ग्रामीणों के बगीचे तबाह हो गए. प्रशासन ने स्थानीय पटवारी को मौसम ठीक होते ही ग्लेशियर से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है.

ग्रामीणों के मुताबिक चगांव के उपरी इलाके रोलमे में गुरुवार की शाम जोरों की आवाज हुई. लोगों ने जब अपने घरों से बाहर आकर देखा तो ग्लेशियर नाले में आ रहा था. इसकी चपेट में आकर नाले के किनारे मौजूद बगीचे बर्बाद हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले में कई वर्षों के बाद ग्लेशियर आया है.

किन्नौर के चगांव में गिरा ग्लेशियर (वीडियो)

वहीं, ग्लेशियर आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय पटवारी को मौके पर जाने और ग्लेशियर से हुए नुकसान के आंकलन का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सूबे में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ग्लेशियर गिरने से हर साल प्रदेश में करोड़ों का नुकसान होता है. मौसम विभाग ने दो दिनो तक प्रदेश में फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है.

शिमला: किन्नौर जिले के टापरी उपतहसील के चगांव में गुरुवार की शाम ग्लेशियर गिरने से लोग भयभीत है. ग्लेशियर की चपेट में आकर ग्रामीणों के बगीचे तबाह हो गए. प्रशासन ने स्थानीय पटवारी को मौसम ठीक होते ही ग्लेशियर से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है.

ग्रामीणों के मुताबिक चगांव के उपरी इलाके रोलमे में गुरुवार की शाम जोरों की आवाज हुई. लोगों ने जब अपने घरों से बाहर आकर देखा तो ग्लेशियर नाले में आ रहा था. इसकी चपेट में आकर नाले के किनारे मौजूद बगीचे बर्बाद हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले में कई वर्षों के बाद ग्लेशियर आया है.

किन्नौर के चगांव में गिरा ग्लेशियर (वीडियो)

वहीं, ग्लेशियर आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय पटवारी को मौके पर जाने और ग्लेशियर से हुए नुकसान के आंकलन का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सूबे में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ग्लेशियर गिरने से हर साल प्रदेश में करोड़ों का नुकसान होता है. मौसम विभाग ने दो दिनो तक प्रदेश में फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है.


जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत चगाँव के मध्य नाले में बीते शाम गलेशियर आने से लोग सहमे हुए है।
बता दे कि गलेशियर चगाँव के ऊपरी तरफ रोलमे नामक स्थान जहाँ से देर शाम अचानक जोरो से आवाज़ आई इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गलेशियर को नाले में आते हुए देखा,बताया जा रहा है कि गलेशियर की चपेट में नाले के साथ स्थानीय ग्रामीणों के कुछ एक बगीचे ढ़ह गए है हालांकि अभी प्रशासन की ओर से स्थानीय पटवारी को निर्देश दिए गए है कि मौसम ठीक होते ही गलेशियर से हुए नुकसान का जायजा लिया जाए। इस नाले में कई वर्षों के बाद गलेशियर आया है। स्थानीय ग्रामीण ऋषि नेगी,निप्पू,नेगी,राजीव,अशोक नेगी,का कहना है कि अभी भी इस नाले के आसपास जाना खतरे से खाली नही क्यों कि इस नाले के सीधे ऊपरी तरफ पहाड़ियों पर बर्फ के सिल्लियों में दरार दूर से ही देखा जा सकता है जो कभी भी खिसक कर आ सकता है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.