किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. वाहन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से करीब 2 सौ मीटर निचली तरफ खाई में गिरी है. गाड़ी में दो महिलाएं व एक पुरुष सवार थे. जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर चांगो-नाको के मध्य हुआ है.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला थापचेत डोलमा हांगो काजा की रहने वाली थी. वहीं, घायल महिला ढोलकर सोनम हांगो व वाहन चालक टाशि दोरजे हिक्कम भी काजा के रहने वाले हैं. फिलहाल मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया गया है. वहीं, अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों से नहीं सामाजिक और विवाह समारोह से फैल रहा कोरोना: CM