किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में लोग खूब बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए मतदान केंद्रों तक आए लेकिन, जिला में कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने की वजह से मतदान करने से वंचित रहना पड़ा.
मतदाता सूची से गायब कई ग्रामीणों के नाम
कोठी पंचायत के ग्रामीण इंद्र नेगी ने कहा कि वे अपनी पंचायत में मतदान के लिए आए थे लेकिन, मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर वे मायूस होकर घर वापिस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोठी पंचायत के चुनावों में मतदाता सूची से कई ग्रामीणों के नाम नहीं हैं.
उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पंचायती राज संस्था के चुनावों में उनके और कई ग्रामीणों के मतदाता सूची में नाम नहीं हैं. इससे पूर्व विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उन्होंने मतदान किया था लेकिन, अब उनके नाम गायब हैं.
मतदान से वंचित रह गए ग्रामीण
जिला किन्नौर के पंचायती राज चुनावों में मतदाता सूची में नाम न मिलने से कई ग्रामीण परेशान हैं. पंचायती राज चुनाव में मतदान से वंचित रहना पड़ा है. ऐसे में कई लोगों ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में लोगों के नाम नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है. आने वाले समय के लिए मतदाता सूची की दुरुस्त करने की मांग की है.