ETV Bharat / state

बटसेरी गांव में लैंडस्लाइड में 9 पर्यटकों की मौत, MLA ने प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप

किन्नौर के बटसेरी के पास रविवार दोपहर के समय पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पर्यटकों का एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है. हादसे में चालक सहित 9 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.

mla-jagat-singh-negi-expressed-grief-in-batseri-landslide
फोटो
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:24 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास रविवार दोपहर के समय पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पर्यटकों का एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है. हादसे में चालक सहित 9 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अतिरिक्त एक स्थानीय व्यक्ति जो कि वहां खेत में काम कर रहा था वो भी घायल हो गया है.

हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सांगला में भर्ती कर दिया गया है. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. वहीं, पहाड़ी से भारी भरकम पत्थरों के आने से बास्पा नदी पर बना लोहे का करोड़ों का पुल भी बीच से टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

बता दें कि वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में प्रतीक्षा पुत्री सुनील पाटिल (27 साल) निवासी नागपुर महाराष्ट्र, दीपा शर्मा पुत्री राम बरोसी (34 साल) निवासी जयपुर, अमोघ पुत्र प्रशांत बापत (27 साल) निवासी छत्तीसगढ़, उमराव सिंह (चालक) पुत्र जुगलकिशोर (42 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, कुमार उल्हास वेद (37 साल) पाठक, अनुराग बियानी पुत्र नन्द किशोर बियानी (31 साल) निवासी राजस्थान, ऋचा बियानी पुत्री नन्द किशोर बियानी (25 साल) निवासी राजस्थान, माया देवी बियानी पत्नी नन्द किशोर बियानी (55 साल) निवासी राजस्थान, सतीश कतकबार पुत्र एम एल कतकबार (34 साल) निवासी छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

जबकि घायलों में शिरिल ओबेरॉय पुत्र अशोक ओबेरॉय (39 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, नवीन भारद्वाज पुत्र बलबीर सिंह ( 37 साल) निवासी मोहाली पंजाब और रंजीत सिंह पुत्र स्वर्वगीय मलबार (45 साल) निवासी बटसेरी किन्नौर हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक और एसपी किन्नौर एसआर राणा सांगला रिकांगपिओ थाना से पुलिस दल आईटीबीपी, राजस्व विभाग जेएसडब्ल्यू व क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत कार्य जारी है. पुलिस दल ने कड़ी मशक्कत के साथ शवों को बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे पर्यटक टेम्पो ट्रेवलर वाहन में छितकुल से सांगला आ रहा था. इस दौरान बटसेरी के पास पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर व मलबा गिरने लगा. वहीं, सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन को पुल के दूसरी तरफ खड़े लोगों ने जोर जोर से आवाजें लगा कर रोकना शुरू कर दिया. पहाड़ी से पत्थर गिरता देख वाहन चालक ने भी बचाब के लिए वाहन को पीछे हटाना शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटकों का टेम्पो ट्रेवलर मलबे की चपेट में आ गया. ट्रेवल सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे जा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

बता दें कि इस भूसंखल के कारण शनिवार को भी एक पर्यटकों का वाहन इसकी चपेट में आ गया था. जिसमें पर्यटक बाल बाल बच गए थे. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि बटसेरी समीप पहाड़ियों से बीते कल भी चट्टान टूटकर गिरे थे. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को तुरंत इस जगह के आसपास वाहनों की आवाजाही रोक देनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. ऐसे में उन्होंने मृतक पर्यटकों समेत घायल लोगों के परिवारजनों के प्रति भी संवेदना जताई है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि घायलों को आईजीएमसी शिमला सहित सभी मृतक पर्यटकों को अपने राज्य तक पहुचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा दी जाए.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 3 व्यक्ति घायल हैं. ऐसे में सभी मृतक व घायल पर्यटकों के परिवार से प्रशासन संपर्क कर रहा है. जैसे ही मृतक व घायल पर्यटकों के परिवाजनों से संपर्क होता है मृतको के शव सौप दिए जाएंगे. घायल पर्यटकों व एक स्थानीय व्यक्ति का सांगला पीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बटसेरी लैंडस्लाइड: CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख, प्रशासन को दिए ये निर्देश

किन्नौर: जिला किन्नौर के सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास रविवार दोपहर के समय पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पर्यटकों का एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है. हादसे में चालक सहित 9 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अतिरिक्त एक स्थानीय व्यक्ति जो कि वहां खेत में काम कर रहा था वो भी घायल हो गया है.

हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सांगला में भर्ती कर दिया गया है. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. वहीं, पहाड़ी से भारी भरकम पत्थरों के आने से बास्पा नदी पर बना लोहे का करोड़ों का पुल भी बीच से टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

बता दें कि वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में प्रतीक्षा पुत्री सुनील पाटिल (27 साल) निवासी नागपुर महाराष्ट्र, दीपा शर्मा पुत्री राम बरोसी (34 साल) निवासी जयपुर, अमोघ पुत्र प्रशांत बापत (27 साल) निवासी छत्तीसगढ़, उमराव सिंह (चालक) पुत्र जुगलकिशोर (42 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, कुमार उल्हास वेद (37 साल) पाठक, अनुराग बियानी पुत्र नन्द किशोर बियानी (31 साल) निवासी राजस्थान, ऋचा बियानी पुत्री नन्द किशोर बियानी (25 साल) निवासी राजस्थान, माया देवी बियानी पत्नी नन्द किशोर बियानी (55 साल) निवासी राजस्थान, सतीश कतकबार पुत्र एम एल कतकबार (34 साल) निवासी छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

जबकि घायलों में शिरिल ओबेरॉय पुत्र अशोक ओबेरॉय (39 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, नवीन भारद्वाज पुत्र बलबीर सिंह ( 37 साल) निवासी मोहाली पंजाब और रंजीत सिंह पुत्र स्वर्वगीय मलबार (45 साल) निवासी बटसेरी किन्नौर हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक और एसपी किन्नौर एसआर राणा सांगला रिकांगपिओ थाना से पुलिस दल आईटीबीपी, राजस्व विभाग जेएसडब्ल्यू व क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत कार्य जारी है. पुलिस दल ने कड़ी मशक्कत के साथ शवों को बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे पर्यटक टेम्पो ट्रेवलर वाहन में छितकुल से सांगला आ रहा था. इस दौरान बटसेरी के पास पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर व मलबा गिरने लगा. वहीं, सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन को पुल के दूसरी तरफ खड़े लोगों ने जोर जोर से आवाजें लगा कर रोकना शुरू कर दिया. पहाड़ी से पत्थर गिरता देख वाहन चालक ने भी बचाब के लिए वाहन को पीछे हटाना शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटकों का टेम्पो ट्रेवलर मलबे की चपेट में आ गया. ट्रेवल सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे जा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

बता दें कि इस भूसंखल के कारण शनिवार को भी एक पर्यटकों का वाहन इसकी चपेट में आ गया था. जिसमें पर्यटक बाल बाल बच गए थे. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि बटसेरी समीप पहाड़ियों से बीते कल भी चट्टान टूटकर गिरे थे. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को तुरंत इस जगह के आसपास वाहनों की आवाजाही रोक देनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. ऐसे में उन्होंने मृतक पर्यटकों समेत घायल लोगों के परिवारजनों के प्रति भी संवेदना जताई है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि घायलों को आईजीएमसी शिमला सहित सभी मृतक पर्यटकों को अपने राज्य तक पहुचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा दी जाए.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 3 व्यक्ति घायल हैं. ऐसे में सभी मृतक व घायल पर्यटकों के परिवार से प्रशासन संपर्क कर रहा है. जैसे ही मृतक व घायल पर्यटकों के परिवाजनों से संपर्क होता है मृतको के शव सौप दिए जाएंगे. घायल पर्यटकों व एक स्थानीय व्यक्ति का सांगला पीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बटसेरी लैंडस्लाइड: CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख, प्रशासन को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.