किन्नौर: जनजातीय जिले के कल्पा तहसील में पुरबनी झूला पहाड़ी से गिर रही चट्टानों के कारण एनएच-5 एक बार फिर बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक चट्टानों के पहाड़ियों से गिरने के कारण पुरबनी झूला मार्ग कई बार प्रभावित हो चुका है. अब चट्टानें गिरने से काजा की ओर जाने वाले यात्री मार्ग में फंसे हैं.
सड़क की बहाली के लिए मजदूरों समेत मशीने पहुंच गई हैं, लेकिन चट्टानों के गिरने से काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुरबनी झूला इस महीने तीन बार बाधित हुआ है. जिसमे एक बार ग्लेशियर व दो बार चट्टानों के गिरने से सड़क पूरी तरह बंद रही.
आज एक बार फिर से एनएच-पांच बाधित होने से यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस बारे में बीआरओ ओसी-68 डीके राघव ने बताया कि पुरबनी झूले पर पहाड़ों से चट्टान गिर रही हैं. ऐसे में सड़क पर काम करना मुश्किल हो रहा है. चट्टानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.जल्द एनएच को बहाल किया जाएगा.