किन्नौर: जिला किन्नौर की सबसे बड़ी पंचायत पांगी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले काफी बढ़ चुके हैं. पंगी पंचायत में कोविड के 20 मामले एक्टिव हैं जिसके चलते गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.
इसी के मद्देनजर किन्नौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष किरण पांगटू और ग्राम पंचायत पांगी के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पहले चरण में पांगी द्वार से लेकर येन पांगी तक की सभी दुकानों व रिहायशी इलाकों को सैनिटाइज किया.
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष किन्नौर किरण पांगटू ने कहा कि पांगी पंचायत की इजाजत लेकर पांगी पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूरे पंचायत क्षेत्र को सैनिटाइज किया है, ताकि पंचायत में फैले संक्रमण को रोका जा सके.
कोविड के मामले काफी अधिक बढ़ चुके हैं
उन्होंने बताया कि पांगी पंचायत में कोविड के मामले काफी अधिक बढ़ चुके हैं ऐसे में अब ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की सख्त मनाही की है. उन्होंने कहा कि गांव में अब युवा कांग्रेस गांव में लोगों को राशन व दूसरी जरूरतमंद चीजें देने का काम भी करेगी.
सभी संगठनों को सामने आकर लोगों की मदद करनी चाहिए
किरण पांगटू ने कहा कि इस कोविडकाल में राजनीति से दूर रहकर सभी संगठनों को सामने आकर लोगों की मदद करनी चाहिए, ताकि इस विपदा की घड़ी में लोगों को सहायता मिल सके और एक दूसरे के सहयोग से इस संक्रमण से जिला को जल्द ही मुक्त बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- ग्रीन कवर में नंबर वन हैं हिमाचल के वन, यहां धरती में रोपा जाता है एक बूटा, बेटी के नाम