ETV Bharat / state

किन्नौर जिला प्रशासन की पर्यटकों से अपील, बर्फबारी में ना जाएं पहाड़ों की ओर - heavy snow fall in kinnaur

जिला प्रशासन के मुताबिक इस समय करीब 90 पर्यटक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने आए हैं. ये सभी पर्यटक अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं. कुछ पर्यटक बर्फबारी के दौरान जान जोखिम में डालकर साहसिक खेल में हिस्सा लेते हैं या फिर पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं. जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतें

किन्नौर बर्फबारी
किन्नौर बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 11:22 AM IST

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. रोजाना कई पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बर्फ की सफेद चादर का लुत्फ उठा रहे हैं. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

बीते दिनों फंसे थे 3 पर्यटक

बुधवार को दिल्ली से किन्नौर आए तीन पर्यटक सांगला घाटी की पहाड़ियों में फंस गए थे. जिन्हें प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया था. जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ो पर्यटक यहां बर्फबारी के लुत्फ उठाने आ रहे हैं.

वीडियो

बर्फबारी में सावधानी जरूरी

जिला प्रशासन के मुताबिक इस समय करीब 90 पर्यटक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने आए हैं. ये सभी पर्यटक अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं. कुछ पर्यटक बर्फबारी के दौरान जान जोखिम में डालकर साहसिक खेल में हिस्सा लेते हैं या फिर पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतें और साहसिक खेलों से लेकर पहाड़ों की तरफ जाने से बचें क्योंकि ऐसा करने से वो खुद की जान को जोखिम में डालते हैं. ऐसा होने पर रेस्क्यू टीम भी अपनी जान हथेली पर लेकर अपने काम में जुट जाती है. बर्फबारी के दौरान रेस्क्यू में बहुत परेशानी होती है.

बर्फबारी बजा रही खतरे की घंटी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं तो कई जगह हिमस्खलन का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में अगर पर्यटक ऐसे स्थानों का रुख करते हैं तो ऐसे इलाकों में वो फंस सकते हैं.

जिला प्रशासन ने पर्यटको से अपील करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में पर्यटक घूमने ज़रूर आएं लेकिन होटल और समतल स्थानों में बर्फबारी का मजा लें. बर्फबारी के दौरान पहाड़ों का रुख ना करें क्योंकि ऐसी परिस्थिति पर्यटकों के साथ उनके परिजनों और प्रशासन के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकती है.

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. रोजाना कई पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बर्फ की सफेद चादर का लुत्फ उठा रहे हैं. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

बीते दिनों फंसे थे 3 पर्यटक

बुधवार को दिल्ली से किन्नौर आए तीन पर्यटक सांगला घाटी की पहाड़ियों में फंस गए थे. जिन्हें प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया था. जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ो पर्यटक यहां बर्फबारी के लुत्फ उठाने आ रहे हैं.

वीडियो

बर्फबारी में सावधानी जरूरी

जिला प्रशासन के मुताबिक इस समय करीब 90 पर्यटक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने आए हैं. ये सभी पर्यटक अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं. कुछ पर्यटक बर्फबारी के दौरान जान जोखिम में डालकर साहसिक खेल में हिस्सा लेते हैं या फिर पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतें और साहसिक खेलों से लेकर पहाड़ों की तरफ जाने से बचें क्योंकि ऐसा करने से वो खुद की जान को जोखिम में डालते हैं. ऐसा होने पर रेस्क्यू टीम भी अपनी जान हथेली पर लेकर अपने काम में जुट जाती है. बर्फबारी के दौरान रेस्क्यू में बहुत परेशानी होती है.

बर्फबारी बजा रही खतरे की घंटी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं तो कई जगह हिमस्खलन का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में अगर पर्यटक ऐसे स्थानों का रुख करते हैं तो ऐसे इलाकों में वो फंस सकते हैं.

जिला प्रशासन ने पर्यटको से अपील करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में पर्यटक घूमने ज़रूर आएं लेकिन होटल और समतल स्थानों में बर्फबारी का मजा लें. बर्फबारी के दौरान पहाड़ों का रुख ना करें क्योंकि ऐसी परिस्थिति पर्यटकों के साथ उनके परिजनों और प्रशासन के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.