ETV Bharat / state

Bronze Medal in Boxing: भोपाल की नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर की अदिति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:28 PM IST

किन्नौर जिले की अदिति ने मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. निचार पंचायत के प्रतिनिधियों ने अदिति नेगी के गृह जिले में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. अदिती नेगी जेएस डबल्यू जलविद्युत् परियोजना के सौजन्य से लंबे समय से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है. (Aditi Negi won Bronze Medal in Boxing Competition)

Aditi Negi won Bronze Medal in National Boxing Competition.
नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर की अदिति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल.

किन्नौर: जिला किन्नौर के निचार गांव की अदिति नेगी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. अदिति नेगी लंबे समय से जेएस डबल्यू जलविद्युत् परियोजना के सौजन्य से देश के विभिन्न स्थानों पर बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण ले चुकी है और अभी भी अदिति नेगी का बॉक्सिंग प्रशिक्षण जारी है. ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अदिति ने न सिर्फ किन्नौर बल्कि हिमाचल का नाम रोशन किया है.

Aditi Negi won Bronze Medal in National Boxing Competition.
किन्नौर पहुंचने पर अदिति नेगी का हुआ जोरदार स्वागत.

गृह जिले में अदिति का हुआ जोरदार स्वागत: अदिति नेगी के राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के बाद वह अपने गृह जिला पहुंची हैं. जिसके बाद उनका निचार पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं, अदिति नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का श्रेय अपने बॉक्सिंग कोच व माता पिता को दिया है. अदिति नेगी के इस उपलब्धि के बाद निचार ग्राम पंचायत, उसे जल्द ही सम्मानित करेगी. अदिति नेगी ने बताया कि वह लंबे समय से बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं, जिसमें उनके कोच व माता पिता का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहा है. जिसके फलस्वरूप आज उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 6 से 9 जून तक आयोजित बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

Aditi Negi won Bronze Medal in National Boxing Competition.
किन्नौर पहुंची ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अदिति नेगी.

अदिति नेगी को सम्मानित करेगी निचार पंचायत: इस दौरान निचार ग्राम पंचायत प्रधान राजपाल नेगी ने बताया कि अदिति नेगी निचार गांव से संबंध रखती हैं. खेलों में रूचि रखने वाली अदिति नेगी ने जेएस डबल्यू जलविद्युत् परियोजना के सौजन्य से लंबे समय तक बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण लिया. जिसके बाद अदिति नेगी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. जिसके लिए उन्हें निचार पंचायत जल्द सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें: विश्व की सबसे खतरनाक अन्नपूर्णा चोटी पर हिमाचल के अमित ने लहराया परचम, ऐसे पूरा किया जोखिम भरा सफर

ये भी पढ़ें: हिमाचल के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर की कहानी, फावड़ा उठाने से लेकर CWG में मेडल की हैट्रिक तक

ये भी पढे़ं: हिमाचल का ओलंपिक पदक विजेता शूटर, जिसने कंधे में दर्द के बावजूद मेडल पर लगाया था निशाना

किन्नौर: जिला किन्नौर के निचार गांव की अदिति नेगी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. अदिति नेगी लंबे समय से जेएस डबल्यू जलविद्युत् परियोजना के सौजन्य से देश के विभिन्न स्थानों पर बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण ले चुकी है और अभी भी अदिति नेगी का बॉक्सिंग प्रशिक्षण जारी है. ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अदिति ने न सिर्फ किन्नौर बल्कि हिमाचल का नाम रोशन किया है.

Aditi Negi won Bronze Medal in National Boxing Competition.
किन्नौर पहुंचने पर अदिति नेगी का हुआ जोरदार स्वागत.

गृह जिले में अदिति का हुआ जोरदार स्वागत: अदिति नेगी के राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के बाद वह अपने गृह जिला पहुंची हैं. जिसके बाद उनका निचार पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं, अदिति नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का श्रेय अपने बॉक्सिंग कोच व माता पिता को दिया है. अदिति नेगी के इस उपलब्धि के बाद निचार ग्राम पंचायत, उसे जल्द ही सम्मानित करेगी. अदिति नेगी ने बताया कि वह लंबे समय से बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं, जिसमें उनके कोच व माता पिता का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहा है. जिसके फलस्वरूप आज उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 6 से 9 जून तक आयोजित बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

Aditi Negi won Bronze Medal in National Boxing Competition.
किन्नौर पहुंची ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अदिति नेगी.

अदिति नेगी को सम्मानित करेगी निचार पंचायत: इस दौरान निचार ग्राम पंचायत प्रधान राजपाल नेगी ने बताया कि अदिति नेगी निचार गांव से संबंध रखती हैं. खेलों में रूचि रखने वाली अदिति नेगी ने जेएस डबल्यू जलविद्युत् परियोजना के सौजन्य से लंबे समय तक बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण लिया. जिसके बाद अदिति नेगी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. जिसके लिए उन्हें निचार पंचायत जल्द सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें: विश्व की सबसे खतरनाक अन्नपूर्णा चोटी पर हिमाचल के अमित ने लहराया परचम, ऐसे पूरा किया जोखिम भरा सफर

ये भी पढ़ें: हिमाचल के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर की कहानी, फावड़ा उठाने से लेकर CWG में मेडल की हैट्रिक तक

ये भी पढे़ं: हिमाचल का ओलंपिक पदक विजेता शूटर, जिसने कंधे में दर्द के बावजूद मेडल पर लगाया था निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.