शिमला: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार और प्रशासन पर किन्नौर की अनदेखी का आरोप लगाया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि अभी भी जिला के कई पंचायतों में बसों की आवाजाही बंद है, जिस कारण लोगों को कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है. इन दिनों बारिश व बर्फबारी के कारण एनएच पर भी चट्टान व पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है.
पिछले दिनों एनएच-5 पर वाहनों को भी चट्टानों से क्षति पहुंची है. जिला प्रशासन को एनएच के ऐसे सभी खतरे वाले स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती करनी चाहिए, जिससे कि सफर के दौरान लोगों की देखरेख हो सके. नेगी ने एनएच-5 पर वाइंडिंग के कार्यों में अंधाधुंध ब्लास्टिंग को लेकर भी कहा कि एनएच पर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिस कारण पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं.
जगत सिंह नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन समस्याओं पर सुध नहीं लिया और विकास के कार्य नहीं हुए तो आदर्श आचार संहिता में भी किन्नौर कांग्रेस धरना देने से पीछे नहीं हटेगी.
उन्होंने कहा कि जिला की दुर्दशा इतनी बिगड़ी हुई है कि इलाके के क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी अभी भी चल रही है, सड़कों की हालत खराब है, जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. बिजली सुचारू रुप से नहीं मिल रही है. अभी भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा पर किन्नौर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि पांच साल में सांसद ने किन्नौर के लिए कुछ नहीं किया. किन्नौर में सिर्फ सांसद के डस्टबीन ही नजर आए. उसके अलावा कोई कार्य नहीं किया है. किन्नौर की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें जवाब देगी.