ETV Bharat / sports

डर लगना जरूरी है! पर्थ में अब तक एक भी मैच नहीं हारे कंगारू, भारत को भी यहां चटा चुके हैं धूल - INDIA VS AUSTRALIA TEST AT PERTH

पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम कंगारू टीम के लिए बेहतरीन मैदान रहा है. यहां के आंकड़े भारतीय फैंस के लिए काफी डराने वाले हैं.

India vs Australia 1st Test at Perth
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पर्थ में (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 20, 2024, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाने वाला है. इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से होगा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम होने वाले इस मैच से पहले भारतीय फैंस का डर लग रहा है. इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़े भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी डरावने हैं.

पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम एक नया मैदान है. इस पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं. कंगारुओं को इस दौरान 1 भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उसने यहां पर खेले गए सभी चार मैचों में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर इंडिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है. यहां भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है. ऐसे में इन आंकड़ों को देख भारतीय फैंस को डर लगना जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2018)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 14-18 दिसंबर 2018 को इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ये इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का भी पहला टेस्ट मैच था, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 326 रन बनाए. भारत पहली पारी में 283 पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 243 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया 140 पर दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई और 146 रनों से मैच हार गई.

India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI Photo)

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2019)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 12-16 दिसंबर 2019 को इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. न्यूजीलैंड पहली पारी में 166 पर ढेर हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 217 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 468 रनों की लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड 171 रनों पर आउट हो गई और 296 रनों से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2022)
ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा टेस्ट मैच इस मैदान पर 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और 164 रनों से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 598 रन बनाए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 283 पर आउट हो गई. कंगारुओं ने दूसरी पारी में 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कैरेबियाई को जीत के लिए 498 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 233 रनों पर ढेर हो गई और 164 रनों से मैच हार गई.

Australia Cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (ANI Photo)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (2023)
ऑस्ट्रेलिया ने अपना अंतिम और चौथा मैच यहां पाकिस्तान के खिलाफ 14-17 दिसंबर 2023 तक खेला था. इस मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था. कंगारुओं ने पहली पारी में 487 रन बनाए. पाकिस्तान पहली पारी में 271 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 233 रनों पर घोषित कर दी और जीत के लिए पाकिस्तान को 450 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान 86 रनों पर ढेर हो गया और 360 रनों से मैच हार गया.

Australia Cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (ANI Photo)

इस मैच में पर ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच में पिच पर घास रखी जाएगी, जिससे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सके और भारतीय बल्लेबाजों धराशायी हो जाए. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मैच में क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर जमाई बादशाहत, तिलक वर्मा ने तबाही मचाते हुए नंबर 3 पर किया कब्जा

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाने वाला है. इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से होगा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम होने वाले इस मैच से पहले भारतीय फैंस का डर लग रहा है. इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़े भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी डरावने हैं.

पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम एक नया मैदान है. इस पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं. कंगारुओं को इस दौरान 1 भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उसने यहां पर खेले गए सभी चार मैचों में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर इंडिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है. यहां भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है. ऐसे में इन आंकड़ों को देख भारतीय फैंस को डर लगना जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2018)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 14-18 दिसंबर 2018 को इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ये इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का भी पहला टेस्ट मैच था, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 326 रन बनाए. भारत पहली पारी में 283 पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 243 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया 140 पर दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई और 146 रनों से मैच हार गई.

India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI Photo)

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2019)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 12-16 दिसंबर 2019 को इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. न्यूजीलैंड पहली पारी में 166 पर ढेर हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 217 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 468 रनों की लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड 171 रनों पर आउट हो गई और 296 रनों से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2022)
ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा टेस्ट मैच इस मैदान पर 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और 164 रनों से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 598 रन बनाए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 283 पर आउट हो गई. कंगारुओं ने दूसरी पारी में 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कैरेबियाई को जीत के लिए 498 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 233 रनों पर ढेर हो गई और 164 रनों से मैच हार गई.

Australia Cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (ANI Photo)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (2023)
ऑस्ट्रेलिया ने अपना अंतिम और चौथा मैच यहां पाकिस्तान के खिलाफ 14-17 दिसंबर 2023 तक खेला था. इस मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था. कंगारुओं ने पहली पारी में 487 रन बनाए. पाकिस्तान पहली पारी में 271 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 233 रनों पर घोषित कर दी और जीत के लिए पाकिस्तान को 450 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान 86 रनों पर ढेर हो गया और 360 रनों से मैच हार गया.

Australia Cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (ANI Photo)

इस मैच में पर ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच में पिच पर घास रखी जाएगी, जिससे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सके और भारतीय बल्लेबाजों धराशायी हो जाए. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मैच में क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर जमाई बादशाहत, तिलक वर्मा ने तबाही मचाते हुए नंबर 3 पर किया कब्जा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.