नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली दौरे और उनके भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट केवल दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों को गालियां देने में लगाए. केजरीवाल ने इसे केंद्र सरकार की "काम की कमी" का परिणाम बताया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा आम आदमी पार्टी में नहीं बल्कि भाजपा में आई है. पहली आपदा भाजपा के पास सीएम का चेहरा नहीं है, दूसरी आपदा भाजपा के पास नेरेटिव नहीं होने से पता ही नहीं है चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है, और तीसरी आपदा भाजपा के पास कोई भी एजेंडा नहीं है. इस चुनाव के लिए तो तीन आपदा भाजपा के अंदर आई हुई है. वहीं, एक आपदा दिल्ली में अपराध की भी आई हुई है.
मोदी जी, दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की आपदा आई हुई है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2025
♦️दिल्ली में खुलेआम गोलियाँ चल रहीं, महिलाएँ चिल्ला रही हैं, व्यापारी सुरक्षा मांग रहे हैं लेकिन मोदी जी और अमित शाह को सुनाई नहीं दे रहा
-@ArvindKejriwal #KejriwalExposesModiLies pic.twitter.com/6Q6HVWftdC
केजरीवाल ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर चुना और पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर और सड़क जैसे क्षेत्रों में असाधारण काम किए. उन्होंने कहा, "हमने 22,000 नए क्लासरूम बनाए, तीन नई यूनिवर्सिटी और 11 वोकेशनल कॉलेज स्थापित किए. दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, उसे गिनाने में मुझे कई घंटे लगेंगे." इसके विपरीत, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति काम करता है, उसे गालियां देने की जरूरत नहीं होती. गालियां वही देता है जो काम नहीं करता."
मोदी जी, आपकी BJP में तीन तरह की आपदा आई हुई हैं👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2025
1️⃣ BJP के पास कोई CM चेहरा ही नहीं है
2️⃣ बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है
3️⃣ भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा ही नहीं है
-@ArvindKejriwal #KejriwalExposesModiLies pic.twitter.com/fVV8zz4BZu
झुग्गीवासियों के लिए मकान का वादा बना धोखा: केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के 2020 के वादों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा किया था, लेकिन 15 लाख मकानों की जरूरत के मुकाबले केवल 4,700 मकान ही बनाए गए. उन्होंने कहा, "यह 5 साल का नहीं, बल्कि 200 साल का प्रोग्राम लगता है. अगर इसी रफ्तार से मकान बनते रहे, तो अगले 200 साल में भी सभी को मकान नहीं मिल पाएंगे." केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया गया. यह सरकार झुग्गियों को उजाड़ने में लगी है. 2030 तक दिल्ली की सभी झुग्गियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन मकान नहीं मिलेंगे.''
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भाजपा पर हमला: केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 10 साल में तीन कॉलेज की नींव रखी, तब दिल्ली सरकार ने 22,000 क्लासरूम बना दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर उनके पास पर्याप्त धन है, तो दिल्ली में 30 यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बनाई. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है. हम केवल शिलान्यास और घोषणाएं करने में विश्वास नहीं रखते."
सावधान दिल्लीवालों🚨
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2025
बीजेपी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों और पूर्वांचल समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। BJP वाले जो वादा करते हैं, वह कभी पूरा नहीं करते हैं।
-@ArvindKejriwal #KejriwalExposesModiLies pic.twitter.com/CeB6VRcY6D
बीजेपी का एजेंडा और चुनावी रणनीति: केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके पास चेहरा, मुद्दा और एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, "बीजेपी की रणनीति केवल गालियां देने और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की है." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने लिए 2,700 करोड़ रुपए का घर और 8,400 करोड़ रुपए का हवाई जहाज बनवाया, लेकिन दिल्ली के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
पूर्वांचल समाज के लिए AAP का काम: केजरीवाल ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 2014 से पहले उनकी स्थिति नरक जैसी थी. उन्होंने कहा, "AAP सरकार ने सड़कों, गलियों, अस्पतालों और स्कूलों के माध्यम से उन्हें सम्मानजनक जीवन दिया." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2019 में 40 लाख कच्ची कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने का वादा किया था, लेकिन 5 साल में केवल 25,000 रजिस्ट्रियां ही की गई हैं.
PM मोदी ने आज दिल्ली की जनता के प्रचंड बहुमत को दी गालियाँ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2025
👉 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क आदि को लेकर सैकड़ों काम किए
👉 BJP ने इन दस साल में अगर कोई काम किया होता तो आज मोदी जी अपने भाषण में गालियां देने की बजाय काम… pic.twitter.com/f0PDGMLIsG
कानून व्यवस्था पर भी भाजपा को घेरा: दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि व्यापारी और आम नागरिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह खरीद-फरोख्त की राजनीति से समय निकालें, तो दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान दें.
आज पीएम मोदी जी ने 43 मिनट लंबा भाषण दिया लेकिन पूरे भाषण में उन्होंने सिर्फ दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गालियाँ देने का काम किया।
— Atishi (@AtishiAAP) January 3, 2025
मोदी जी: अगर पिछले 10 सालों में आपकी केंद्र सरकार ने दिल्लीवालों के लिए एक भी काम किया होता तो आज आपको गालियाँ देने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
अगर आपको… https://t.co/n3tcWBlIpv
AAP का एजेंडा: जनता का भला: केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र मकसद दिल्ली के लोगों का भला करना है. उन्होंने कहा, "हम केंद्र या किसी भी राज्य की अच्छी योजनाओं को अपनाने में हिचकिचाते नहीं हैं, लेकिन बीजेपी केवल गालियों और नकारात्मक राजनीति पर ध्यान देती है. उन्होंने आयुष्मान योजना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि दिल्ली सरकार हर नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है, चाहे उसके पास संपत्ति हो या नहीं.
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, " ...ye aap, ye 'aapda', delhi par aayi hai', and hence the people of delhi has waged a war against 'aapda'. voters of delhi have made up their minds to free delhi from this… pic.twitter.com/n9aYKkmYc6
— ANI (@ANI) January 3, 2025
AAP की सरकार को बताया था "आपदा" सरकार: बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए इस आपदा से मुक्ति पाना जरूरी है. आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. केंद्र सरकार की योजनाओं को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे, इसका नुकसान प्रदेश वासियों को उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: