किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने परिवहन निगम को निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त किन्नौर ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसों को पोवारी से चलाने को कहा है.
उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि भारी बर्फबारी के चलते परिवहन निगम की बसों को पोवारी में रोका गया है. रिकांगपिओ से छह किलोमीटर निचली तरफ एनएच पांच पर पोवारी से ही अब बसों को शिमला की ओर भेजा जा रहा है. रिकांगपिओ में भारी बर्फभारी के कारण बसों के टायर फिसल रहे हैं, जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण परिवहन निगम के बसें प्रभावित होने से सैकड़ों यात्रियों को रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने पोवारी से परिवहन निगम की बसों को चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में आज से ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी