ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों ने शुरू किया पलायन, बाजार में गंदगी का अंबार

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापरियों ने पलायन शुरू कर दिया है, लेकिन उनके द्वारा फैलाई गंदगी अब किन्नौर प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

Dirt spread after the Kinnaur Festival
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:18 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में आए व्यापरियों ने पलायन शुरू कर दिया है, लेकिन उनके द्वारा फैलाई गंदगी अब किन्नौर प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

बता दें कि महोत्सव के व्यापारियों ने अपनी दुकानें रिकांगपिओ बाजार से उठा दी, लेकिन उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी जिसमें प्लास्टिक की बोतलें, शराब की बोतलें और पूरे बाजार में अन्य गंदगी शामिल है. इससे पूरा बाजार गंदगी से भर गया है. बाजार की नालियों में प्लास्टिक की बोतल व अन्य चीजों के फंसने से गंदा पानी नालियों में रुक रहा है, जिससे बदबू आ रही है.

वीडियो

रिकांगपिओ के पेट्रोल पंप से लेकर पीएनबी बैंक तक गंदगी का आलम इतना बढ़ गया है कि अब स्थानीय लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. वहीं, ठंड के मौसम में जिला प्रशासन को भी रिकांगपिओ बाजार की सफाई करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि रिकांगपिओ में प्रशासन के पास सफाई कर्मचारी भी ज्यादा नहीं है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम के साफ होने के HRTC की बस सेवा बहाल, यात्रियों को मिली राहत

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में आए व्यापरियों ने पलायन शुरू कर दिया है, लेकिन उनके द्वारा फैलाई गंदगी अब किन्नौर प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

बता दें कि महोत्सव के व्यापारियों ने अपनी दुकानें रिकांगपिओ बाजार से उठा दी, लेकिन उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी जिसमें प्लास्टिक की बोतलें, शराब की बोतलें और पूरे बाजार में अन्य गंदगी शामिल है. इससे पूरा बाजार गंदगी से भर गया है. बाजार की नालियों में प्लास्टिक की बोतल व अन्य चीजों के फंसने से गंदा पानी नालियों में रुक रहा है, जिससे बदबू आ रही है.

वीडियो

रिकांगपिओ के पेट्रोल पंप से लेकर पीएनबी बैंक तक गंदगी का आलम इतना बढ़ गया है कि अब स्थानीय लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. वहीं, ठंड के मौसम में जिला प्रशासन को भी रिकांगपिओ बाजार की सफाई करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि रिकांगपिओ में प्रशासन के पास सफाई कर्मचारी भी ज्यादा नहीं है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम के साफ होने के HRTC की बस सेवा बहाल, यात्रियों को मिली राहत

Intro:किंन्नौर महोत्सव का व्यापार खत्म,लेकिन बाजार में गन्दगी का नही कोई हिसाब,कही फैली शराब की बोतलें तो कही प्लास्टिक की बोतलें, रिकांगपिओ में इतनी गन्दगी बाज़ार में बदबू,प्रशासन के लिए सफाई करना होगा चुनौती।




जनजातीय जिला किंन्नौर महोत्सव में आए व्यापरियों ने आज पलायन शुरू कर दिया लेकिन उनके द्वारा फैलाये गन्दगी अब किंन्नौर प्रशासन के लिए चुनौती से कम नही है।



Body:बताते चले कि महोत्स के व्यापारियों ने आज अपनी दुकाने तो रिकांगपिओ बाज़ार से उठा दी लेकिन उनके द्वारा फैलाई गई गन्दगी जिसमे प्लास्टिक की बोतलें, शराब की बोतलें, व पूरे बाज़ार में अन्य गन्दगी जिससे पूरा बाजार गन्दगी से भर गया है और बाजार की नालियों में प्लास्टिक की बोतल व अन्य चीज़ों के फसने से गन्दा पानी नालियो में रुक रहा है जिससे बदबू आ रही है।



Conclusion:रिकांगपिओ के पेट्रोल पंप से लेकर पीएनबी बैंक तक गन्दगी का आलम इतना बढ़ गया है कि अब स्थानीय लोगो को परेशानी से गुजरना पड़ सकता है और ठंड के मौसम में जिला प्रशासन को भी रिकांगपिओ बाज़ार की सफाई करने किसी चुनौती से कम नही होगा क्यों कि रिकांगपिओ में प्रशासन के पास सफाई कर्मचारी भी अधिक नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.