किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों पर है. लगभग एक साल के अंदर स्टेडियम बनकर तैयार हो सकता है. स्टेडियम के लिए कुल छह करोड़ रुपये का बजट है. इस बारे में खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कहा कि जिला में बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.
इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी के लिए कोई जगह नहीं होने से परेशानियों का समाना करना पड़ता था. खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बाहरी जिलों में जाना पड़ता था. ऐसे में इस स्टेडियम का निर्माण होने से अब यहां के खिलाड़ियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के समस्याओं को देखते हुए जिला खेल विभाग ने एक इंडोर खेल स्टेडियम बनाने की योजना पिछले कई वर्ष पूर्व बनाया था, जो अब अपने अंतिम चरण पर है.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस