किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने बिजली विभाग पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ने किन्नौर के लोगों को साल भर के बिजली बिल एक साथ थमा दिए हैं. जिससे बिलों के भुगतान के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
उमेश नेगी ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को भारी भरकम बिल जमा करवाने पड़ रहे हैं. विद्युत विभाग की तरफ से जनता को एक साथ दिए जा रहे बिजली बिलों को लेकर कई बार विभाग से शिकायतें की हैं, लेकिन विभाग की तरफ से अपने कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया जा रहा है. जिसपर सरकार को जिला के सभी विद्युत कर्मियों के पदों को भरना चाहिए.
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी में वाहनों के रजिस्ट्रेशन फीस को दोगुना कर इस विपदा की घड़ी में जनता के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि आज जिला किन्नौर में विकास के पहिए थम गए हैं, सड़कों की हालत दयनीय है, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है.
किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर में केवल बीजेपी सरकार के कुछ ठेकदारों के काम हो रहे हैं. इसके अलावा आम जनता पिछले तीन सालों से विकास के साथ सरकार की कार्यप्रणाली से परेशान हो चुकी है.
उमेश नेगी ने कहा कि अगर समय रहते प्रदेश सरकार लोगों की सभी समस्याओं के साथ किन्नौर के रुके हुए काम और विकास की ओर ध्यान नहीं देती तो जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और सरकार की नाकामियों को आम जनता के समक्ष रखेगी.