किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे के करीब दो नेपाली मूल के व्यक्ति नशे की हालत में आपस में उलझ गए. जिसके बाद दोनों व्यक्ति आपस में करीब 15 मिनट हाथापाई करते रहे. जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट भी आई. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को तुरंत शिकायत की और एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरा नेपाली मूल का व्यक्ति मौके से फरार हो गया.
बता दें कि अनलॉक वन रिकांगपिओ बाजार में इन दिनों लोगों की भीड़ देर शाम बढ़ जाती है और पुलिस की चौकसी बाजार में रहती है, लेकिन बावजूद इसके दोनों नेपाली मूल के व्यक्ति शराब के नशे में अपनी बढ़ास बाजार के बीचों बीच उतारते दिखे.
पुलिस ने फिलहाल एक व्यक्ति को नशे की हालत में पुलिस थाना सब्जी मोहल्ला में गिरफ्तार कर ले गई है और एक व्यक्ति को अभी पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है. प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाली मूल के दोनों व्यक्ति रिकांगपिओ बाजार में व्यापारियों के पास सामान ढोने का काम करते हैं.
वहीं, इन दिनों बाजार में सभी व्यापार शुरू हो चुके हैं और शराब की दुकानें भी सातों दिन खुली रहती हैं. ऐसे में बाजार में काम करने वाले नेपाली मजदूर बेफिक्र लॉकडाउन की रियायतों का फायदा उठाकर दिन के समय ही शराब के नशे में आपस में लड़ते दिख रहे हैं. जबकि इससे पहले लॉकडाउन में सख्ती थी, तो बाजार में इस तरह की घटनाएं देखने को नहीं मिलती थी.