ETV Bharat / state

किन्नौर से बधाल जा रही कार गहरी खाई में गिरी, दो युवतियों समेत चार लोग घायल - hospital

किन्नौर के बधाल के पास एक कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : May 25, 2019, 6:23 AM IST


किन्नौर: जिला किन्नौर के बधाल के पास शुक्रवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पढ़ें- शिमला के चौपाल में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक किन्नौर से बधाल की ओर जा रही कार (संख्या एचपी 25 ए 2522) बधाल के पास नैनी में नियंत्रण खोकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में घायलों की पहचान जिला किन्नौर के रारग की रहने वाली 27 वर्षीय सुन्दर भगती उर्फ सनम, रारंग की ही 17 वर्षीय सपना उर्फ स्वीटी, रिब्बा निवासी 47 वर्षीय ईश्वर व रारग निवासी 20 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है.

car fell into deep trench
दुर्घटनाग्रस्त कार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान 20 वर्षीय कुलदीप कार चला रहा था. हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में खनेरी अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन की ओर से घायल सुन्दर भगति उर्फ सनम को 3000 रुपये, कुलदीप 3000 रुपये, सपना उर्फ स्वीटी को 2000 रुपये व ईश्वर को 2000 रुपये फौरी राहत राशि दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- प्रदेश में अब पढ़ाने के साथ स्कूल में हरी सब्जियां उगाएंगे शिक्षक, बच्चों को मिलेगा ये फायदा


किन्नौर: जिला किन्नौर के बधाल के पास शुक्रवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पढ़ें- शिमला के चौपाल में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक किन्नौर से बधाल की ओर जा रही कार (संख्या एचपी 25 ए 2522) बधाल के पास नैनी में नियंत्रण खोकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में घायलों की पहचान जिला किन्नौर के रारग की रहने वाली 27 वर्षीय सुन्दर भगती उर्फ सनम, रारंग की ही 17 वर्षीय सपना उर्फ स्वीटी, रिब्बा निवासी 47 वर्षीय ईश्वर व रारग निवासी 20 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है.

car fell into deep trench
दुर्घटनाग्रस्त कार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान 20 वर्षीय कुलदीप कार चला रहा था. हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में खनेरी अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन की ओर से घायल सुन्दर भगति उर्फ सनम को 3000 रुपये, कुलदीप 3000 रुपये, सपना उर्फ स्वीटी को 2000 रुपये व ईश्वर को 2000 रुपये फौरी राहत राशि दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- प्रदेश में अब पढ़ाने के साथ स्कूल में हरी सब्जियां उगाएंगे शिक्षक, बच्चों को मिलेगा ये फायदा

Intro:Body:

dry


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.