रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ महाविद्यालय में अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का शुक्रावार को एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने अनशन तुड़वाया. बता दें कि एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे.
वहीं प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा कॉलेज पहुंचे. एसडीएम ने उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन को भी तुड़वाया.
एबीवीपी किन्नौर के संयोजक अभिषेक माथस ने बताया कि फिलहाल प्रशासन की ओर से एसडीएम कल्पा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी सारी मांगे पूरी की जाएगी. अगर समय पर मांगे पूरी नहीं हुई तो दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.