धर्मशाला: नवंबर महीने में होने वाली राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2019 के लिए हिमाचल सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. राज्य सरकार यामी गौतम को एंबेसडर नियुक्त करने के लिए पिछले कुछ दिनों से बातचीत कर रही थी, जिसके लिए अब एक्ट्रेस ने भी हामी भर दी है.
आपको बता दें कि यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं. 7-8 नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर्स मीट हिमाचल सरकार के अधिकारी एक ऐसे हिमाचली चेहरे की तलाश में थे जो सक्रिय हो, जिसने अपनी मेहनत के बूते नाम कमाया हो और जो चर्चित चेहरा हो.
हफ्तों की बातचीत के बाद अब सरकार ने यामी गौतम को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यामी 7-8 नवंबर को इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी.
आपको बता दें कि इन्वेस्टर्स मीट हिमाचल सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय निवेशक आएंगे. ऐसे में सरकार ऐसे चेहरे की तलाश में थी जो हिमाचल का हो और पूरी दुनिया में जाना पहचाना हो, इसके लिए उन्होंने यामी को सबसे उपयुक्त पाया.