धर्मशाला: कार्यशाला के दौरान वन्य प्राणी विंग के वन रक्षकों को सांप पकड़ने का प्रैक्टिकल करवाया गया. कार्यशाला में प्रतिभागियों को ज्यादा और कम जहरीले सांपों के बारे में बताया गया. ये कार्यशाला वन्य प्राणी विभाग द्वारा आयोजित की जा रही तीसरी कार्यशाला थी.
पदमश्री डॉ. उमेश भारती द्वारा वन विभाग की वन्य प्राणी विंग के साथ मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इससे पहले ये कार्यशाला सोलन-शिमला की कार्यशाला शिमला और फिर रामपुर में भी आयोजित की जा चुकी है. इसके बाद चंबा, कुल्लू व मंडी में भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.
वन्य प्राणी विंग सर्कल धर्मशाला के कंजरवेटर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में पश्चिम बंगाल से स्नेक एक्सपर्ट विशाल सांतरा ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यशाला में भाग लेकर वन्य प्राणी विंग के स्टाफ को सांपों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान प्रतिभागियों को सांप पकड़ने में प्रयोग होने वाली किटस भी बांटी गई.