धर्मशालाः देश और प्रदेश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का दौर पूरे जोर शोर से चला हुआ है, तो वहीं सियासत में एक बात जाहिर है कि चुनावों के दौरान बयानबाजी भी हावी हो जाती है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर अब सियासत गर्माने लग पड़ी है. प्रदेश कांग्रेस ने इस पर अपना सख्त रुख अपनाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश के तमाम नेता सतपाल सिंह सत्ती के बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
वहीं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने सतपाल सिंह सत्ती के बयान को लेकर कहा कि भाजपा के लोगों को शर्म आनी चाहिए कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि पहले राजनीतिक लड़ाई हुआ करती थी और एक दूसरे के लिए दिल में आदर हुआ करता था.
सतपाल सिंह सत्ती पर कार्रवाई को लेकर वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह कदम तो भाजपा को उठाना चाहिए कि उनकी पार्टी का अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी करता है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति क्या उनकी पार्टी का अध्यक्ष बनने के काबिल है या नहीं.