ETV Bharat / state

MLA होशियार सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन ने दी मुंह काला करने की धमकी - विधायक होशियार सिंह

कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह को गगरेट ट्रक यूनियन ने धमकी दी (Una Transport Union threatens MLA Hoshyar singh MLA) है. जिसके बाद विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने 4 सुरक्षा कर्मी विधायक होशियार सिंह के साथ लगा दिए (MLA Hoshyar Singh Security Increased) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विधायक होशियार सिंह
विधायक होशियार सिंह
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 7:58 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा स्थित देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रांसपोर्ट यूनियनों के विवाद में उलझे विधायक को अब ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन से मुंह काला करने की धमकी दी (Una Transport Union threatens MLA Hoshyar Singh) है. धमकी में गगरेट ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कहा है कि देहरा के आजाद विधायक होशियार सिंह को ऊना व गगरेट क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा. अगर वो यहां आते हैं तो उनका मुंह काला किया जाएगा.

वहीं, इस संबंध में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने हरीपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई (MLA Hoshyar Singh Security Increased) है. पुलिस ने 4 सुरक्षा कर्मी विधायक होशियार सिंह के साथ लगा दिए हैं. वहीं, बीमार चल रहे विधायक के प्रवक्ता और उनके समर्थक भी सामने आए हैं. प्रवक्ता सुभाष गुर्जर ने ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी को कहा है कि बयान देने से पहले वह विधायक के दिए बयान को सुन लेते तो अच्छा होता.

होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshyar singh) ने दाड़लाघाट में अपने दिए गए बयान में ऊना जिले की गगरेट, अंब और कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस का पक्ष किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बाहर से आने वाले एनपी परमिट के ट्रक लोकल यूनियन से उलझते हैं. इसमें MLA होशियार सिंह ने ट्रक यूनियनों के पक्ष में बयान दिया था. जिसे गोगी ने अन्यथा लेते हुए MLA का मुंह काला करने की धमकी दी. सुभाष गुर्जर ने कहा कि MLA होशियार सिंह पिछले 2 महीने से बीमार चल रहे हैं. उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा स्थित देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रांसपोर्ट यूनियनों के विवाद में उलझे विधायक को अब ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन से मुंह काला करने की धमकी दी (Una Transport Union threatens MLA Hoshyar Singh) है. धमकी में गगरेट ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कहा है कि देहरा के आजाद विधायक होशियार सिंह को ऊना व गगरेट क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा. अगर वो यहां आते हैं तो उनका मुंह काला किया जाएगा.

वहीं, इस संबंध में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने हरीपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई (MLA Hoshyar Singh Security Increased) है. पुलिस ने 4 सुरक्षा कर्मी विधायक होशियार सिंह के साथ लगा दिए हैं. वहीं, बीमार चल रहे विधायक के प्रवक्ता और उनके समर्थक भी सामने आए हैं. प्रवक्ता सुभाष गुर्जर ने ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी को कहा है कि बयान देने से पहले वह विधायक के दिए बयान को सुन लेते तो अच्छा होता.

होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshyar singh) ने दाड़लाघाट में अपने दिए गए बयान में ऊना जिले की गगरेट, अंब और कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस का पक्ष किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बाहर से आने वाले एनपी परमिट के ट्रक लोकल यूनियन से उलझते हैं. इसमें MLA होशियार सिंह ने ट्रक यूनियनों के पक्ष में बयान दिया था. जिसे गोगी ने अन्यथा लेते हुए MLA का मुंह काला करने की धमकी दी. सुभाष गुर्जर ने कहा कि MLA होशियार सिंह पिछले 2 महीने से बीमार चल रहे हैं. उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : Jan 15, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.