ETV Bharat / state

स्थानीय युवक की सूझबूझ से धरे गए चोर, निर्माणाधीन पुल की सामग्रियों पर कर रहे थे हाथ साफ

इंदौरा के खुब्बड़ में निर्माणाधीन पुल का सामान चोरी करते हुए पांच चोरों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपियों में 4 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:31 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के इंदौरा में पुलिस ने पुल का सामान चोरी करने के आरोप में चार महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुब्बड़ में निर्माणाधीन पुल का लोहा चोरी कर ऑटो में भर कर ले जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने इंदौरा थाने में शिकायत दी कि कुछ लोग खुब्बड़ में बन रहे पुल की वर्कशॉप से सामान चोरी कर ले जा रहे हैं. गुरुवार तड़के आरोपी एक ऑटो में सवार होकर वर्कशॉप पहुंचे और लोहे का सामान चोरी कर ले जाने लगे. शिकायतकर्ता ने ऑटो का पीछा कर उसे तोकी नाम की जगह पर पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान जब्त कर लिया.

इंदौरा थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है. शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ढांगू लॉलोनी में रहने वाले राजकुमार, सरस्वती, अंजू, ममता और पूजा के रूप में हुई है.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के इंदौरा में पुलिस ने पुल का सामान चोरी करने के आरोप में चार महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुब्बड़ में निर्माणाधीन पुल का लोहा चोरी कर ऑटो में भर कर ले जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने इंदौरा थाने में शिकायत दी कि कुछ लोग खुब्बड़ में बन रहे पुल की वर्कशॉप से सामान चोरी कर ले जा रहे हैं. गुरुवार तड़के आरोपी एक ऑटो में सवार होकर वर्कशॉप पहुंचे और लोहे का सामान चोरी कर ले जाने लगे. शिकायतकर्ता ने ऑटो का पीछा कर उसे तोकी नाम की जगह पर पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान जब्त कर लिया.

इंदौरा थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है. शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ढांगू लॉलोनी में रहने वाले राजकुमार, सरस्वती, अंजू, ममता और पूजा के रूप में हुई है.

विदेश कुमार ओर अर्जुन का शव शुक्रवार को पहुचेगा पैतृक गांव, पुह में दिया सेना ने  सम्मान 

शिमला। ग्लेशियर में दबे दोनों जवानों के पार्थिक शरीर  शुक्रवार को सेना उनके पैतृक गावँ पहुचाएगी । निरमंड की खरगा पंचायत के थरूवा गांव के सैनिक विदेश कुमार का पार्थिक शरीर   पोस्टमार्टम के बाद पुह से सैनिक सम्मान देने के बाद झाखडी के लिए भेज दिया गया !   शुक्रवार को पार्थिक शरीर  को  उनके पैत्रक गावं भेजा जायेगा ! जहा सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जयेगा !  जबकि  अर्जुन कुमार का पार्थिक शरीर  आज पुह में ही रखा गया है और हेलिकोप्टर से शुक्रवार को उनका शव कठुआ के लिए ले जाया जायेगा !

विदेश कुमार के   शहीद होने की खबर मिलने के बाद समूचे क्षेत्र के लोग गमगीन हैं। 23 दिनों से विदेश के पिता आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त ईश्वर दास और माता पुष्पा देवी अपने बेटे की सही सलामत लौटने की उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।विदेश 20 फरवरी को सेना के छ जवानों के साथ हिमंखड में दब गए थे। जिसमे से चार शव तो पहले ही मिल गए थे लेकिन दो शव 23 दिन बाद मिले है ! 
Last Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.