धर्मशाला: कोरोना महामारी के समय में धर्मशाला के टैक्सी चालक गगन गुरुंग ने देश के सभी टैक्सी चालकों के लिए मिसाल पेश की है. गुरुंग ने अपनी टैक्सी में एक कैबिन तैयार किया है, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके.
गगन गुरूंग ने अपनी टैक्सी में मात्र 500 रुपये खर्च कर एक कैबिन तैयार किया है. ट्रांसपेरेंट शीट के साथ पाइप का इस्तेमाल करके गुरुंग द्वारा यह कैबिन तैयार किया गया है.
वहीं, इस कैबिन के इस्तेमाल करने से ड्राइवर और सवारियों में एक दूरी बनेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा. इसके अलावा वायरस फैलने का खतरा भी कम होगा. ट्रांसपेरेंट शीट से ड्राइवर और सवारी में गैप बन रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
धर्मशाला के टैक्सी चालक गगन गुरुंग ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब में यह देखा था उसके बाद ये आइडिया आया. मैंने मात्र 500 रुपये खर्च करके यह तैयार किया है. साथ ही आरोग्यसेतु एप डाउनलोड किया है. ग्राहकों को भी एप को डाउनलोड करने के लिए बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों को सेनिटाइजर से हाथ भी धुला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में टैक्सी ड्राइवर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, लिया ये फैसला