कांगड़ा: ज्वाली अस्पताल में विधायक के दौरे के बाद सीएमओ कांगड़ा ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएमओ के अचानक अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ में हड़कम्प मच गया. सीएमओ ने इस दौरान अस्पताल के हर वार्ड का दौरा कर मरीजों और उनके तीमारदारों से भी अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
सीएमओ कांगड़ा ने अस्पताल परिसर के चारों और फैली गंदगी को लेकर प्रबन्धन की खूब क्लास लगाई. सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों से ईमानदारी से डयूटी करने की बात कही. उन्होंने रात के समय अस्पताल के कर्मचारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी. सीएमओ ने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त करवाई अमल में लायी जाएगी.
सीएमो ने कहा कि अस्पताल के अंदर और बाहर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अस्पताल परिसर में किसी भी बाहरी गाड़ी को पार्किंग न करने दी जाए. वहीं उन्होंने डॉक्टर्स को ब्रांडेड दवाइयां न लिखने की सलाह दी.