कांगड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में चल रही अंडर-19 चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह में भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
हॉकी का फाइनल मुकाबला सिरमौर व ऊना में हुआ जिसमें सिरमौर विजेता रहा. हैंडबॉल का फाइनल मुकाबला बिलासपुर व ऊना के बीच हुआ जिसमें ऊना विजेता रहा. जुडो का फाइनल मुकाबला शिमला व कांगड़ा में हुआ जिसमें शिमला विजेता व कांगड़ा उपविजेता रहा.
बॉक्सिंग के 46 किलोग्राम भार वर्ग में अमन कुमार ऊना ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 52 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित कांगड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 56 किलोग्राम भार वर्ग में आदित्य ठाकुर मंडी ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 60 किलोग्राम भार वर्ग में तेजेश्वर सिंह ऊना ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
81 किलोग्राम भार वर्ग में चेतन चौधरी हमीरपुर ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 91 किलोग्राम भार वर्ग में ललित कुमार मंडी ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 91+ किलोग्राम भार वर्ग में अभिनन्दन चौहान कांगड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया.