ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 6 मरीज हुए ठीक हुए

कांगड़ा में कोरोना वायरस के छह मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में कुल मरीजों की बात की जाए तो यहां कोरोना के 98 मामले हो गए हैं. वहीं, अभी भी 52 एक्टिव केस हैं.

zonal hospital dharmshala
सिविल अस्पताल धर्मशाला
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:44 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना वायरस के छह मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों कोरोना संक्रमित बैजनाथ उपमंडल के निवासी हैं. कोरोना संक्रमितों में एक महिला भी शामिल है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि बैजनाथ के तलसोन गांव का 30 वर्षीय युवक 28 मई को दिल्ली से लौटा था और बैजनाथ में क्वारंटाइन था.

सगूर का 17 वर्षीय युवक 28 मई को दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से लौटा था और घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. बैजनाथ का ही 35 वर्षीय युवक यूएसए से लौटा है और स्पाइस जेट की फ्लाइट से 29 मई को धर्मशाला लौटा था, उसे परौर में क्वारंटाइन किया गया था.

वहीं, मंढोल की 46 वर्षीय महिला टैक्सी से दिल्ली से लौटी थी और घर पर क्वारंटाइन थी. इन सभी चारों लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सभी को डीसीसीसी बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है.

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह जिला कांगड़ा के छह लोग कोरोना से जंग जीते थे. सभी मरीजों का उपचार भी बैजनाथ में चल रहा था. वहीं, अब इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब इन्हें सात दिन घर पर होम आइसोलेशन में रहना होगा. वहीं, इनमें तीन लोग झियोल धर्मशाला दो लम्बगांव और एक मरीज भवारना से ठीक हुआ है.

बता दें की पिछले कल भी कुछ मरीज स्वस्थ हुए थे, उसके बाद गुरुवार को भी छह मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिला कांगड़ा के लिए ये एक राहत की खबर है. वहीं, कांगड़ा में कुल मरीजों की बात की जाए तो 98 मामले हो गए हैं. वहीं, अभी भी 52 एक्टिव केस हैं.

वहीं, 45 लोग ठीक हो चुके हैं एक कि मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इस जानकारी पुष्टि की है.डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं, जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए.

पढ़ें: लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना वायरस के छह मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों कोरोना संक्रमित बैजनाथ उपमंडल के निवासी हैं. कोरोना संक्रमितों में एक महिला भी शामिल है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि बैजनाथ के तलसोन गांव का 30 वर्षीय युवक 28 मई को दिल्ली से लौटा था और बैजनाथ में क्वारंटाइन था.

सगूर का 17 वर्षीय युवक 28 मई को दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से लौटा था और घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. बैजनाथ का ही 35 वर्षीय युवक यूएसए से लौटा है और स्पाइस जेट की फ्लाइट से 29 मई को धर्मशाला लौटा था, उसे परौर में क्वारंटाइन किया गया था.

वहीं, मंढोल की 46 वर्षीय महिला टैक्सी से दिल्ली से लौटी थी और घर पर क्वारंटाइन थी. इन सभी चारों लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सभी को डीसीसीसी बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है.

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह जिला कांगड़ा के छह लोग कोरोना से जंग जीते थे. सभी मरीजों का उपचार भी बैजनाथ में चल रहा था. वहीं, अब इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब इन्हें सात दिन घर पर होम आइसोलेशन में रहना होगा. वहीं, इनमें तीन लोग झियोल धर्मशाला दो लम्बगांव और एक मरीज भवारना से ठीक हुआ है.

बता दें की पिछले कल भी कुछ मरीज स्वस्थ हुए थे, उसके बाद गुरुवार को भी छह मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिला कांगड़ा के लिए ये एक राहत की खबर है. वहीं, कांगड़ा में कुल मरीजों की बात की जाए तो 98 मामले हो गए हैं. वहीं, अभी भी 52 एक्टिव केस हैं.

वहीं, 45 लोग ठीक हो चुके हैं एक कि मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इस जानकारी पुष्टि की है.डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं, जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए.

पढ़ें: लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.