कांगड़ा: जिला कांगड़ा में 5 मई से लेकर अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आ चुके हैं. प्रशासन ने इन मामलों को देखते हुए 6 कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए हैं. बैजनाथ उपमंडल की पपरोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 को कंटेनमेंट जोन बना बना दिया गया. वार्ड के ढाई एकड़ क्षेत्र में आने वाले करीब 250 परिवारों के परिसर को अगले आदेशों तक सील कर दिया गया है. सील किए गए इस क्षेत्र में पपरोला बाजार शामिल नहीं है.
दूसरा पॉजिटिव मामला कुलथी पंचायत वार्ड-1 मझाकड़ा का है. इस पंचायत में कोरोना के कुल दो मामले हो गए हैं. पहला मामला चौंधा वार्ड का था. अब मझाकड़ा गांव से भी मंगलवार को केस आया. दूसरा केस आने के बाद अब पूरी कुलथी पंचायत को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. साथ लगती धमेड़ पंचायत को बफर जोन में शामिल किया गया है.
वहीं, तीसरा मामला तरखानकड़ गांव का है, जिसमें तरखानकड़ और नेरटी पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. चौथा इलाका कांगड़ा का जमानाबाद इलाका है, जिसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पांचवां क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत आता है. इसमें चकबन घीन को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. छठा इलाका पंचरुखी है. यहां पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है और 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
इन सभी क्षेत्रों में पूरी पाबंदी रहेगी. किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. किसी भी काम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क करना होगा. मौजूदा समय में कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं. लिहाजा, प्रशासन नए कंटेनमेंट जोन बना सकता है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने