ETV Bharat / entertainment

सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला सॉन्ग राइटर कर्नाटक से गिरफ्तार - SALMAN KHAN THREAT CASE UPDATE

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सॉन्ग राइटर को गिरफ्तार किया गया है.

SALMAN KHAN THREAT
सलमान खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 8:11 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को एक उभरते सॉन्ग राइटर को गिरफ्तार किया है. सॉन्ग राइटर पर धमकी भरे मैसेज भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप है.

पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने दावा किया कि कर्नाटक के रायचूर से सोहेल पाशा को गिरफ्तार किया गया है. वह अपने लिखे एक गाने को मशहूर बनाना चाहता था. इसके लिए उसने यह हथकंडा अपनाया. मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई मैसेज मिले, जिनमें कहा गया कि मैसेज भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. मैसेज भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वे 'मैं सिकंदर हूं' गाने के राइटर को भी मार देंगे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे रायचूर से मैसेज आए थे.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की. लेकिन नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. पुलिस को पता चला कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था. नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उनके पास आया और उसने पूछा कि क्या वह नारायण का फोन ले सकते है, ताकि वह उससे बात कर सके.

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यक्ति ने नारायण के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ओटीपी लेने के लिए अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रायचूर के पास के मनवी गांव में पाशा पर नजर रखी. अधिकारी ने बताया कि वह धमकी में 'मैं सिकंदर हूं' गाने का लेखक निकला. उन्होंने बताया कि वह इस गाने को पॉपुलर बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक फेमस शख्स को भेजे गए धमकी मैसेज में इसे शामिल करने का हथकंडा अपनाया.

अधिकारी ने बताया कि पाशा को मुंबई लाया गया और आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया. ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को हाल के महीनों में सलमान खान के लिए कम से कम चार धमकी भरे संदेश मिले हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को एक उभरते सॉन्ग राइटर को गिरफ्तार किया है. सॉन्ग राइटर पर धमकी भरे मैसेज भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप है.

पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने दावा किया कि कर्नाटक के रायचूर से सोहेल पाशा को गिरफ्तार किया गया है. वह अपने लिखे एक गाने को मशहूर बनाना चाहता था. इसके लिए उसने यह हथकंडा अपनाया. मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई मैसेज मिले, जिनमें कहा गया कि मैसेज भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. मैसेज भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वे 'मैं सिकंदर हूं' गाने के राइटर को भी मार देंगे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे रायचूर से मैसेज आए थे.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की. लेकिन नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. पुलिस को पता चला कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था. नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उनके पास आया और उसने पूछा कि क्या वह नारायण का फोन ले सकते है, ताकि वह उससे बात कर सके.

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यक्ति ने नारायण के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ओटीपी लेने के लिए अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रायचूर के पास के मनवी गांव में पाशा पर नजर रखी. अधिकारी ने बताया कि वह धमकी में 'मैं सिकंदर हूं' गाने का लेखक निकला. उन्होंने बताया कि वह इस गाने को पॉपुलर बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक फेमस शख्स को भेजे गए धमकी मैसेज में इसे शामिल करने का हथकंडा अपनाया.

अधिकारी ने बताया कि पाशा को मुंबई लाया गया और आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया. ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को हाल के महीनों में सलमान खान के लिए कम से कम चार धमकी भरे संदेश मिले हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.