ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे रेखा सरकार में मंत्री, बोले- जनता की सुविधा का AAP सरकार ने किया नजरअंदाज - DELHI GOVERNMENT IN ACTION

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज दिल्ली में बन रही सड़कों और फ्लाईओवर का जायजा लिया.

सड़क पर उतरे रेखा सरकार में मंत्री
सड़क पर उतरे रेखा सरकार में मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 3:31 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद फिलहाल सभी मंत्री एक्शन मोड में हैं. बीते दो दिनों तक दिल्ली सचिवालय में अपने-अपने विभागों के कामकाज को समझने के बाद शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, डॉ पंकज सिंह, आशीष सूद अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर विभाग के कामकाज को देखा और इससे लोगों को क्या परेशानी या सुविधाएं आने वाले समय में मिलेंगी, इसका जायजा लिया.

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज दिल्ली में बन रही सड़कों और फ्लाईओवर का जायजा लिया. मंत्री ने भैरो मार्ग से सराय काले खां ‘रिंग रोड’ के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में सुगम यातायात और बुनियादी सुविधाएं लोगों के लिए प्रदान करने की बात कही.

प्रवेश वर्मा ने कहा इन कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन और विकास के अवसर मिल सकें. बोले जनता को जल्द ही अच्छी सड़क सुविधा प्रदान की जाएंगी. यह हमारा दिल्लीवासियों से वादा है. दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "यहां बारापुला फेज 3 का काम चल रहा है. उन्हें बताया गया कि इतने समय से काम चल रहा है लेकिन कोई दौरा करने नहीं आया था. पेमेंट की दिक्कत है और वन विभाग से मंजूरी चाहिए. उन्होंने दोनों दिक्कतों को जल्द दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा जिसके बाद 12 महीने में पूरा रोड चालू हो जाएगा.

रेखा सरकार में मंत्री, बोले- जनता की सुविधा का AAP सरकार ने किया नजरअंदाज
रेखा सरकार में मंत्री, बोले- जनता की सुविधा का AAP सरकार ने किया नजरअंदाज (ETV BHARAT)

पानी निकासी की व्यवस्था: पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, अब दिल्ली में ऐसी सड़क बनाए कि 10 साल कम से कम चले बार-बार मरम्मत नहीं करवानी पड़े. पैसे की कोई कमी नहीं है. सभी राज्यों को मोदी जी के तरफ़ से पूरा पैसा मिलता है. दिल्ली में भी पूरा मिलेगा. इसके बावजूद अगर हम कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आते हैं उसके लिए भी पैसे मिलेंगे. दिल्ली में कई स्थान हैं जहां बारिश में पानी भर जाता है. ऐसा ही एक स्थान है मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे, जहां पानी भराव की शिकायत हमेशा मिलती थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दिल्ली में जहां भी पानी भरता है बारिश के मौसम से पहले काम होना चाहिए. पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.

कपिल मिश्रा ने किया खजूरी चौक का दौरा: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक का दौरा किया. यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा "दिल्ली में सभी जगह सड़कें टूटी हुई हैं. पूरा मंत्रिमंडल सड़कों पर है. सीएम का आदेश है कि सभी अधिकारियों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा. सड़कें और पानी सीवर की समस्या को सही करना पड़ेगा. केजरीवाल की काम न करने की संस्कृति खत्म हो गई है. मोदी जी के वर्क कल्चर के मुताबिक सभी अधिकारियों को बदलाव करना पड़ेगा."

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने किया निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण: पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर कलां में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, साथ में सांसद कमलजीत सहरावत ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल का रिडेवलपमेंट 2019 में शुरू हुआ था और बिल्डिंग साल 2020 में तैयार होना था, लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है. इसे हर हाल में अप्रैल तक बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. अभी तक इसमें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ. 20 लाख की आबादी को कवर करता है ये अस्पताल. लेकिन यहां पर ब्लड बैंक, आईसीयू वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई काम ही नहीं किया है. अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है.

मोहल्ला क्लीनिक के जांच के आदेश: दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में आज अपना कार्यभार संभाला, उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण और इसके परिचालन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने आयुष्मान योजना को पास कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. "महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना का क्या हुआ?" आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
  2. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के लिए सरकारी आवास की तलाश शुरू, 'शीशमहल' में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता
  3. अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र

नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद फिलहाल सभी मंत्री एक्शन मोड में हैं. बीते दो दिनों तक दिल्ली सचिवालय में अपने-अपने विभागों के कामकाज को समझने के बाद शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, डॉ पंकज सिंह, आशीष सूद अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर विभाग के कामकाज को देखा और इससे लोगों को क्या परेशानी या सुविधाएं आने वाले समय में मिलेंगी, इसका जायजा लिया.

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज दिल्ली में बन रही सड़कों और फ्लाईओवर का जायजा लिया. मंत्री ने भैरो मार्ग से सराय काले खां ‘रिंग रोड’ के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में सुगम यातायात और बुनियादी सुविधाएं लोगों के लिए प्रदान करने की बात कही.

प्रवेश वर्मा ने कहा इन कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन और विकास के अवसर मिल सकें. बोले जनता को जल्द ही अच्छी सड़क सुविधा प्रदान की जाएंगी. यह हमारा दिल्लीवासियों से वादा है. दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "यहां बारापुला फेज 3 का काम चल रहा है. उन्हें बताया गया कि इतने समय से काम चल रहा है लेकिन कोई दौरा करने नहीं आया था. पेमेंट की दिक्कत है और वन विभाग से मंजूरी चाहिए. उन्होंने दोनों दिक्कतों को जल्द दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा जिसके बाद 12 महीने में पूरा रोड चालू हो जाएगा.

रेखा सरकार में मंत्री, बोले- जनता की सुविधा का AAP सरकार ने किया नजरअंदाज
रेखा सरकार में मंत्री, बोले- जनता की सुविधा का AAP सरकार ने किया नजरअंदाज (ETV BHARAT)

पानी निकासी की व्यवस्था: पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, अब दिल्ली में ऐसी सड़क बनाए कि 10 साल कम से कम चले बार-बार मरम्मत नहीं करवानी पड़े. पैसे की कोई कमी नहीं है. सभी राज्यों को मोदी जी के तरफ़ से पूरा पैसा मिलता है. दिल्ली में भी पूरा मिलेगा. इसके बावजूद अगर हम कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आते हैं उसके लिए भी पैसे मिलेंगे. दिल्ली में कई स्थान हैं जहां बारिश में पानी भर जाता है. ऐसा ही एक स्थान है मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे, जहां पानी भराव की शिकायत हमेशा मिलती थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दिल्ली में जहां भी पानी भरता है बारिश के मौसम से पहले काम होना चाहिए. पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.

कपिल मिश्रा ने किया खजूरी चौक का दौरा: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक का दौरा किया. यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा "दिल्ली में सभी जगह सड़कें टूटी हुई हैं. पूरा मंत्रिमंडल सड़कों पर है. सीएम का आदेश है कि सभी अधिकारियों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा. सड़कें और पानी सीवर की समस्या को सही करना पड़ेगा. केजरीवाल की काम न करने की संस्कृति खत्म हो गई है. मोदी जी के वर्क कल्चर के मुताबिक सभी अधिकारियों को बदलाव करना पड़ेगा."

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने किया निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण: पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर कलां में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, साथ में सांसद कमलजीत सहरावत ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल का रिडेवलपमेंट 2019 में शुरू हुआ था और बिल्डिंग साल 2020 में तैयार होना था, लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है. इसे हर हाल में अप्रैल तक बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. अभी तक इसमें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ. 20 लाख की आबादी को कवर करता है ये अस्पताल. लेकिन यहां पर ब्लड बैंक, आईसीयू वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई काम ही नहीं किया है. अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है.

मोहल्ला क्लीनिक के जांच के आदेश: दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में आज अपना कार्यभार संभाला, उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण और इसके परिचालन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने आयुष्मान योजना को पास कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. "महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना का क्या हुआ?" आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
  2. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के लिए सरकारी आवास की तलाश शुरू, 'शीशमहल' में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता
  3. अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र
Last Updated : Feb 22, 2025, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.