शिमला: देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रदेश और केंद्र के खिलाफ आक्रोशित है. प्रदेश भर में युवा कांग्रेस एक सप्ताह तक बेरोजगारी रजिस्टर लगाने के लिए युवाओ का समर्थन जुटा रही है. इस के तहत गुरुवार को युवा कांग्रेस ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया और रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनयूआर) लगाने की मांग की.
बता दें कि युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर रोजगार के मुद्दे को अनदेखा करने के आरोप लगाए हैं. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन बिल या एनआरसी की बात नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार इन मुद्दों से पहले एनआरयू बेरोजगारी रजिस्टर लगाए और आंकलन करे कि देश में कितने लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार रजिस्टर लगाने के लिए देश भर में मुहिम शुरू की गई है. जिसकी शुरुआत 23 जनवरी को की गई है.
मनीष ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के बीच जा कर टोल फ्री नम्बर पर बेरोजगारों का समर्थन जुटाया जा रही है, जिसे सरकार को सौंपा जाएगा. मनीष ने कहा कि गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है और गांधी ने भी रोजगार देने पर बल दिया था.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि जिस देश के युवाओं को रोजगार मिलता है वो देश तरक्की करता है. मनीष ने कहा कि आज के वक्त में देश में ऐसी ताकते है जो गांधी जी के सपने को पूरा नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा देश में पिछले दस साल के मुकाबले आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
ये भी पढ़ें: कोटी पुल पर दरारें आने से सफर करना हुआ मुश्किल, लोगों ने मरम्मत की उठाई मांग