पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि बेरोजगारी एक संयोग है या एक प्रयोग. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि बेरोजगारी न तो संयोग है और न ही प्रयोग. बेरोजगारी की वजह जनसंख्या विस्फोट है.
केंद्र सरकार रोजगार दे रही है, लेकिन बढ़ती आबादी के कारण प्रतिवर्ष एक करोड़ नए युवक रोजगार प्राप्त करने के लिए बढ़ रहे हैं. शांता कुमार ने सरकार से आग्रह किया कि लगे हाथ जनसंख्या कानून भी बना दीजीए. इस प्रकार के लोगा को दोबारा शाहीन बाग बनाने का कष्ट न करना पड़े. यह लोग धरने पर बैठे हैं, इसी बार दूसरा कानून बना दिया जाए.शांता कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार 15 अगस्त को अपने भाषण में देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए जनसंख्या विस्फोट शब्द का प्रयोग किया था.
बढ़ती जनसंख्या अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. केंद्र सरकार गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है. लेकिन देश में हर वर्ष एक करोड़ 60 लाख आबादी बढ़ रही है. इसी कारण गरीबी और बेरोजगारी भी बढ़ रही है. सरकार के प्रत्यनों से आर्थिक प्रगति हो रही है, लेकिन बढ़ती आबादी के कारण गरीबी और आर्थिक विषमता भी उससे अधिक बढ़ रही है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स के अनुसार भारत में 17 करोड़ लोग ऐसे हैं जो भूखमरी के कगार पर खड़े हैं. बेरोजगारी यहां तक पहुंच गई है कि चपड़ासी के पद के लिए एमए, बीए उम्मीदवार बन रहे है. शांता कुमार ने कहा कहा इस जनसंख्या विस्फोट से बचने के लिए देश को अतिशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाना पड़ेगा.
शांता कुमार ने कहा कि सरकार जब यह कानून बनाएगी तो यही लोग एक बार फिर से जगह-जगह शाहीन बाग बनाकर धरने पर बैठेंगे. इस देश के बहुत से मुसलमान देशभक्त हैं और वे अपने आप को विदेशी लुटेरों के वंशज नहीं समझते हैं., लेकिन बहुत से ओवैसी मनोवृत्ति वाले अपने आप को विदेशी लुटेरों के वंशज समझते हैं और वहीं,शाहीनबाग जैसे धरनों पर बैठे है. उन्हीं को नागरिकता कानून से परेशानी हो रही है और उन्हीं को जनसंख्या कानून से भी परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार