कांगड़ा: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 26 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. जिससे सारे काम काज ठप हो गए है. न तो कोई दिहाड़ी लगा सकता है और ना ही कहीं से काम की कोई आशा की जा सकती है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शनि सेवा सदन लोगों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. पालमपुर ही नहीं बल्कि कांगड़ा में भी मदद पहुंचाई जा रही है.
कोरोना संक्रमित शवों का कर रहे अंतिम संस्कार
पालमपुर के सभी वार्डों में मदद पहुंचाई जा रही है. परविंदर भाटिया के साथ समस्त शनि सेवा सदन की टीम इस महामारी के समय में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. शनि सेवा सदन कोरोना संक्रमितों के शवों का भी अंतिम संस्कार कर रही है
घर द्वार पर मिलेंगी आर्थिक मदद
परविंदर भाटिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न सोए. भाटिया ने कहा की अगर किसी को दवाई लेनी है और आर्थिक मदद की जरुरत है तो हमसे संपर्क कर सकता है. उसके घर पर ही मदद की जाएगी. नगर निगम की मेयर ने शनि सेवा सदन के कामों की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें. अब फैक्ट्रियों में मजदूरों से 12 घंटे लिया जा सकेगा काम, ओवरटाइम भत्तों सहित अन्य सुविधाएं देना जरूरी